Tomato Meme: '1 टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' - ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

10 best Tomato hilarious meme: जैसे ही टमाटरों की कीमत की खबर सोशल मीडिया पर फैली वैसे ही लोगों ने इस मामले पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

‘एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू!’ इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश के कई हिस्सों में बार-बार इस्तेमाल होने वाली वस्तु की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद यह चर्चा हो रही है। पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे आम लोगों में गंभीर चिंता है। दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। स्थानीय विक्रेता गुणवत्ता और इलाके के आधार पर 80 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर टमाटर बेच रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं ने टमाटर की आपूर्ति में व्यवधान के लिए बारिश को जिम्मेदार ठहराया है।

टमाटर की कीमतों पर बन रहे मीम्स

Latest Videos

किसानों ने टमाटर के दाम बढ़ाने के लिए मानसून के विलंबित आगमन को जिम्मेदार ठहराया है। टमाटर की आपूर्ति में कमी का कारण उत्पादन में कमी और अत्यधिक गर्मी को भी बताया गया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली वैसे ही लोगों ने इस मामले पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक से बढ़कर मीम्स वायरल हो रहे हैं। आपके आनंद लेने के लिए यहां देखें 12 टॉप मीम्स।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें, हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं। फिलहाल होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है। बढ़े हुए दामों की वजह से खपत कम हो गई है। थोक व्यापारियों का कहना है कि अगले एक महीने तक टमाटर के दाम बढ़े रहेंगे। नई फसल के मार्केट में आने के बाद ही दाम नीचे आएंगे। हालांकि अचानक से भाव बढ़ जाने से दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान हैं।

और पढ़ें- Bakra Eid namaz time: भारत में इस समय पर पढ़ी जाएगी ईद उल अजहा की नमाज, जानें अलग-अलग शहरों के टाइमिंग

Monsoon में चली जाती है चेहरे की रौनक, AI की ने बताया इन 10 तरीकों से स्किन को बनाए रखें ग्लोइंग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE 🔴: फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |