पार्टी के लिए चुनें हैवी नेकलाइन वर्क वाले सूट, 2k के अंदर बन जाएगी बात

Published : Nov 03, 2025, 06:08 PM IST
हैवी नेकलाइन वर्क वाले सूट

सार

Suits With Heavy Neckline Work: सर्दियों की पार्टी या शादी फंक्शन में सिल्क और वेलवेट सूट का ट्रेंड फिर से लौट आया है। हैवी नेकलाइन वर्क वाले सूट जैसे कि स्टोन वर्क, गोटापट्टी और डबल नेकलाइन आपको 2000 रुपये के अंदर स्टाइलिश और रॉयल लुक देंगे।

Heavy Neckline Fancy suit: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अक्सर पार्टी में जाना तो लगा ही रहता है। अगर आपकी अलमारी में अभी तक एंब्रॉयडरी वर्क वाले सूट नहीं हैं, तो दो से तीन सूट खरीद कर रख लें। जब भी आप पार्टी में जाएंगी, तो छा जाएंगी। आपको हैवी एंब्रॉयडरी नेकलाइन वाले सूट कम दाम में ऑनलाइन मिल जाएंगे। ऐसे सूट में खास तौर पर नेकलाइन वर्क ही होता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सूट डिजाइंस के बारे में।

वी नेकलाइन जरी वर्क ऑर्गेंजा येलो सूट

इशिता दत्ता ने पीले रंग का सिल्क जरी वर्क पीला अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी खास लग रहा है। आप ऐसा सूट सेट अलमारी में रख सकती हैं। ऐसे सूट सेट आपको आसानी से 2000 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे। सूट के लुक को फैंसी बनाने के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनना बिल्कुल ना भूलें।

डीप नेक एंब्रॉयडरी वर्क रेड स्ट्रेट सूट

शादी फंक्शन के लिए जरूरी नहीं है कि आप अनारकली सूट ही खरीदें। आप काजल अग्रवाल सा डीपी नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाला स्ट्रेट सूट भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट के नेकलाइन में बीड्स के साथ ही जरी वर्क भी होता है, जो काफी सुंदर दिखता है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनकर अपने पार्टी वियर लुक से सबको इंप्रेस कर दें।

और पढ़ें: गुरुपूरब 2025 के लिए 500रु में खरीदें अफगानी Co-Ord Set

गोटापट्टटी डबल नेकलाइन सूट

ठंड के मौसम में होने वाली पार्टी के लिए आप सिल्क या फिर वेलवेट का सूट सुन सकती हैं। अगर वेलवेट का सूट पहन रही हैं, तो उसमें स्टोन वर्क नेकलाइन एंब्रॉयडरी के साथ डबल नेकलाइन चुनें। यह दिखने में काफी सोबर लगते हैं और कम दाम में रीगल लुक देते हैं। ऐसे सूट आपको 2000 रु के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।

और पढ़ें: 60 की उम्र में 30 वाला स्वैग ! सासू मां चुनें नीता अंबानी से जूड़ा लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे