Summer Saree Idea: गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है ये लेटेस्ट ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

Published : May 03, 2023, 06:30 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के सीजन में अगर आप किसी शादी या फंक्शन में जा रहे हैं और हैवी बनारसी या सिल्की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर आप इस तरीके की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं...

PREV
19

गर्मियों के सीजन के लिए ऑर्गेंजा साड़ी एकदम परफेक्ट है, क्योंकि ये लाइटवेट होती है और काफी स्टाइलिश और रॉयल लुक आपको देती हैं।

29

करीना कपूर से इंस्पिरेशन लेकर आप इस तरह की कस्टमाइज साड़ी डिजाइन करवा सकती हैं, जिसमें करीना का निकनेम बेबो लिखा हुआ है। आप भी अपना नाम इस तरह से ऑर्गेंजा साड़ी में प्रिंट करवा सकती हैं।

39

इस तरह की छोटे फ्लावर प्रिंट और हैवी बॉर्डर वाली साड़ी शादी के दौरान बेहद खूबसूरत लुक आपको देगी। इसके साथ हैवी मोतियों के इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

49

फ्लोरल प्रिंट में ऑर्गेंजा साड़ी का चलन इन दिनों काफी ज्यादा इन में है। ऐसे में मौनी रॉय के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हैं।

59

यामी गौतम के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप न्यूड शेड में जरदोजी वर्क की हुई ऑर्गेंजा साड़ी कंट्रास्ट ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

69

कंगना रनौत के इन दो ऑर्गेंजा साड़ी लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह ग्रीन और ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं।

79

बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने लाइट पिंक कलर की बेहद खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी फ्रिल वाले ब्लाउज के साथ कैरी की है। आप भी इस तरह की साड़ी किसी डे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

89

अगर आप शादी में हैवी ऑर्गेंजा साड़ी पहनना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण की इस साड़ी की तरह फाइन स्टोन वर्क की हुई साड़ी हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

99

शिल्पा शेट्टी के यह दो ऑर्गेंजा साड़ी लुक भी बेहद क्लासी हैं। एक में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी पहनी है तो दूसरे में बेज कलर की प्लेन साड़ी प्रिंटेड ब्लाउज के साथ कैरी की है।

और पढ़ें- प्रेग्नेंट रिहाने ने मेट गाला में चुरा ली पूरी लाइमलाइट, सेलेब्स को आया पसंद तो फैंस ने कह दिया टॉयलेट पेपर आउटफिट

Recommended Stories