
फेस्टिवल आते ही सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि हम अप-टू-डेट, ट्रेंडी और पिक्चर-परफेक्ट लुक में नजर आएं। लेकिन जैसे ही तैयार होकर बाहर निकलते हैं तो मेकअप पिघलना और स्मज होना शुरू हो जाता है। ऑफिस मीटिंग हो, शादी अटेंड करना हो या दोस्तों के साथ कोई आउटिंग, पसीने और ऑयल की वजह से मेकअप जल्दी ही फीका पड़ जाता है और चेहरा थका-थका लगने लगता है। ऐसे में मेकअप करने का मजा अधूरा रह जाता है और बार-बार टच-अप करना भी झंझट बन जाता है। लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ स्मार्ट और प्रैक्टिकल मेकअप हैक्स अपनाकर आप अपने लुक को पूरे दिन फ्रेश, ग्लोइंग और स्मज-फ्री रख सकती हैं। जानें ऐसे 6 बेस्ट स्वैट प्रूफ मेकअप हैक्स, जिन्हें अपनाकर पसीना भी आपका मेकअप खराब नहीं कर पाएगा।
मेकअप की लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश के लिए फेस प्रेप करना सबसे जरूरी है। सबसे पहले फेस को अच्छे से क्लींज करें, फिर ऑयल फ्री मॉश्चराइजर लगाएं। उसके बाद प्राइमर यूज करें। प्राइमर स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है और मेकअप को स्मूद व लॉन्ग-लास्टिंग रखता है।
और पढ़ें - नवरात्रि सफाई के 5 बेस्ट हैक्स, बिना मेहनत चमकाएं घर और मंदिर
गर्मी और पसीने के मौसम में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। इसकी जगह लाइटवेट, मैट फिनिश फाउंडेशन या BB/CC cream लगाएं। इससे फेस पर हैवीनेस नहीं लगेगी और मेकअप स्मज भी नहीं होगा।
मेकअप से पहले 1–2 मिनट तक चेहरे पर आइस क्यूब से हल्की मसाज करें। इससे स्किन के पोर्स टाइट हो जाते हैं, ऑयल कम निकलता है और मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है। आइसिंग करने के बाद मॉइस्चराइजर और प्राइमर लगाना न भूलें।
और पढ़ें - जेमिनी-एलेक्सा जैसे 20+ एंटिक नाम, बेटी के रखें Gen-Z नेम
सेटिंग पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से फेस पर एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है और मेकअप पसीने में भी टिकता है। ध्यान रखें कि पाउडर हमेशा हल्के हाथों से लगाएं, वरना फेस पर पैचेज आ सकते हैं।
आई-मेकअप और लिप्स के लिए हमेशा वॉटरप्रूव प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही, लॉन्ग लास्टिंग मैट लिस्पस्टिक या लिप टिंट लगाएं। पूरा मेकअप करने के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रे जरूर करें। यह आपके मेकअप को लॉक कर देता है और कई घंटों तक ताजा बनाए रखता है। आप चाहें तो मैट फिनिश सेटिंग स्प्रे चुनें, जो गर्मी और पसीने में भी मेकअप को बनाए रखता है।