महंगा फेशियल नहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए तमन्ना भाटिया बनाती हैं ये 2 फेसपैक

Published : Jan 17, 2025, 04:50 PM IST
महंगा फेशियल नहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए तमन्ना भाटिया बनाती हैं ये 2 फेसपैक

सार

तमन्ना भाटिया अपनी त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादातर प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह घर पर ही बनाए जाने वाले स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क. तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड दोनों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का परचम लहरा रही हैं। अदाकारा एक्टिंग के साथ-साथ अपने चेहरे पर भी ग्लो लाने के लिए हर रोज प्रैक्टिस करती हैं। वो अपने फिटनेस के साथ-साथ स्किन केयर का भी काफी महत्व देती हैं। वो अपने स्किन को ग्लो बनाने के लिए महंगे फेशियल या ट्रीटमेंट नहीं कराती,बल्कि घर पर दो तरह के फेसपैक को बनाकर लगाती हैं। अगर आप भी उनकी खूबसूरती के राज जाने के लिए बेताब हैं तो चलिए बताते हैं उन दो फेसपैक के बारे में जिसे बनाना काफी आसान है और बिना पार्लर गए ग्लो स्किन पर पा सकती हैं।

त्वचा की देखभाल के लिए तमन्ना भाटिया ज्यादातर प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह घर पर ही बनाए जाने वाले स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। तमन्नाह दो तरह के फेस पैक इस्तेमाल करती हैं।

पहला फेसपैक

1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाएं। फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार लगाया जा सकता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। यह पैक त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है।

और पढ़ें:क्या है Bile Duct Cancer, जानें इसके 6 लक्षण

दूसरा फेसपैक

दो चम्मच बेसन, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर पैक बनाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:8 महीने में ही चलने लगेगा बच्चा, पहले दिन से करें इन 5 तेल की मसाज

बेसन त्वचा में निखार लाने वाला एक बेहतरीन प्राकृतिक घटक है। यह मुंहासों और टैन को दूर करने में काफी मददगार है। इसी तरह दही त्वचा के काले धब्बों को कम करने में मदद करता है।
 

PREV

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस