2000 साल पहले भी सजता था ब्यूटी प्रोडक्ट का मार्केट, खुदाई में मिला चौंकाने वाला मेकअप का सामान

Published : Oct 12, 2023, 10:20 PM IST
 Make up items

सार

तुर्की में खुदाई के दौरान प्राचीन शहर के एक बाज़ार में ब्यूटी प्रोडक्ट की दुकानें मिली हैं। इसमें सौंदर्य प्रसाधन और आभूषण की दुकान के अवशेष मिले हैं । इसमें परफ्यूम बॉटल्स, ज्वेलरी और मेकअप प्रोडक्ट के कुछ सामान मिले हैं। 

लाइफ स्टाइल, The beauty product market was flourishing even 2000 years ago । पुरातत्वविदों ( Archaeologists ) ने तुर्की में हजारों साल पुराने ब्यूटी प्रोडक्ट और ज्वलेरी का पता लगाया है। तुर्की के कुटाह्या ( Turkey's Kutahya ) में स्थित प्राचीन रोमन शहर ऐज़ानोई ( Aizanoi ) में की गई एक खुदाई में, पुरातत्वविदों ने लगभग 2,000 साल पुराने ब्यूटी प्रोडक्ट और ज्वेलरी के खजाने को खोजा है ।

2 हज़ार साल पुराने ब्यूटी प्रोडक्ट की मिली रेंज

   डमलुपिनार विश्वविद्यालय ( Dumlupinar University ) में पुरातत्व विभाग के प्रमुख प्रोफेसर गोखन कोस्कुन ( Professor Gokhan Coskun ) ने अनादोलु एजेंसी (Anadolu Agency) को बताया कि कुटाह्या गवर्नरेट और डमलुपिनार यूनिवर्सिटी के सपोर्ट से की गई ज़ीउस मंदिर ( Temple of Zeus ) के आसपास की गई खुदाई में कुछ बेहद उन्नत ब्यूटी प्रोडक्ट मिले हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट की सजती थी दुकान

तुर्की में खुदाई के दौरान प्राचीन शहर के एक बाज़ार में ब्यूटी प्रोडक्ट की दुकानें मिली हैं। इसमें सौंदर्य प्रसाधन और आभूषण की दुकान के अवशेष मिले हैं । इसमें परफ्यूम बॉटल्स, ज्वेलरी और मेकअप प्रोडक्ट के कुछ सामान मिले हैं।

ब्लश और आईशैडो का मिला प्रूफ

कॉस्कुन ने कहा, "हमें पता चला कि दुकान में परफ्यूम, ज्वेलरी और मेकअप प्रोडक्ट बेचे जाते थे। खुदाई में ब्लश और आईशैडो भी मिले हैं। कॉस्कुन ने ये भी बताया है कि प्राचीन रोमन लोग अपने ब्लश और आईशैडो को सीप के खोल में रखते थे। यह दावा साइट पर पर मिले अनगिनत सीप के गोले की मौजूदगी की वजह से किया गया है ।

ब्यूटी प्रोडक्ट को रखा जाता था बेहद सुरक्षित

कॉस्कुन ने कहा, "हम जानते हैं कि प्राचीन रोमन लोग अपनी आईशैडो और ब्लश को सीप के खोल में रखते थे और जिन दुकानों में हम खुदाई कर रहे थे, वहां हमें कई सीप के गोले मिले।" पुरातत्वविदों ने 10 अलग-अलग रंगों के मेकअप प्रोडक्ट और हेयर से रिलेटेड एक सीरीज की भी खोज की है ।

 

PREV

Recommended Stories

Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा
Dupatta Style Hacks: हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?