50 साल की फुरसत पाओ, एकबार गार्डन में लगाओ ये 5 Plants

सार

Indoor Plants that Live Over 50 Years: घर को हरा-भरा रखना है? ये 5 पौधे लगाओ जो सालों तक चलेंगे! कम देखभाल में भी ये पौधे खूब फलेंगे-फूलेंगे और घर को देंगे ताज़ी हवा।

अगर आप अपने घर की ग्रीनरी को बढ़ाना चाहते हैं और बार-बार प्लांट बदलने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे पौधे जरूर लगाएं जो सालों तक जिएं और बिना ज्यादा देखभाल के भी खूबसूरती बनाए रखें। ऐसे पौधे न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, बल्कि आपके गार्डन या बालकनी को नेचुरल शेड और शांति भी देते हैं। आइए जानते हैं 7 ऐसे लॉन्ग-लास्टिंग प्लांट्स जो एक बार लगाने के बाद 50 साल तक भी आपका साथ निभा सकते हैं!

पीपल का पेड़ (Peepal Tree)

Latest Videos

पीपल के पेड़ को ऑक्सीजन का राजा कहा जाता है। इसका लाइफस्पैन 100+ साल है। पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों में से एक है। इसे आप गार्डन या बड़े गमले में भी उगा सकते हैं। यह न केवल घर को शुद्ध हवा देता है बल्कि वास्तु और फेंगशुई में भी इसे शुभ माना जाता है। एक बार लगाया, तो पीढ़ियों तक साथ रहेगा!

एरेका पाम (Areca Palm) 

मिनी एयर प्यूरीफायर के नाम से फेमस इस प्लांट का लाइफस्पैन 40-50 साल है। अगर आप इंडोर और बालकनी के लिए एक ऐसा पौधा चाहते हैं जो कम मेंटेनेंस में भी खूबसूरती बनाए रखे, तो एरेका पाम परफेक्ट रहेगा। यह कम धूप में भी सर्वाइव करता है और घर की हवा को प्यूरीफाई करने में मदद करता है।

मनी प्लांट (Money Plant) 

खुशहाली और हरियाली के लिए आप मनी प्लांट भी चुन सकती हैं। इसका लाइफस्पैन 50+ साल है। मनी प्लांट सिर्फ एक डेकोरेटिव प्लांट नहीं है, बल्कि यह नेगेटिव एनर्जी को दूर करने और घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए भी जाना जाता है। इसे गार्डन, बालकनी या हैंगिंग पॉट्स में लगाया जा सकता है और यह बिना मिट्टी के भी पानी में बढ़ सकता है।

तुलसी (Holy Basil)

तुलसी को हेल्थ और एनर्जी का स्रोत माना जाता है। 5-50 साल लाइफस्पैन (अगर सही देखभाल हो) के साथ आने वाला तुलसी सिर्फ एक प्लांट नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक औषधि है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने, मच्छरों को दूर रखने और घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने के लिए जाना जाता है। अगर इसकी नियमित देखभाल की जाए, तो यह सालों-साल हरा-भरा रह सकता है।

अशोक का पेड़ (Ashoka Tree) 

50-100 साल तक लगा रहने वाला अशोक का पेड़ घर के तापमान को ठंडा रखने में मदद करता है और ध्वनि प्रदूषण को कम करता है। अगर आप अपने गार्डन या घर के आसपास हरियाली चाहते हैं, तो अशोक का पेड़ लगाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lucknow के Lokbandhu Hospital में कैसे लगी भीषण आग…, कैसे बची मरीजों की जान?
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts