
Simple and Quick Makeup Hacks: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में किसी के पास घंटों मेकअप करने का टाइम नहीं होता। ऐसे में जरूरत है कुछ स्मार्ट, इंस्टेंट और बिना झंझट वाले मेकअप हैक्स की, जो आपके लुक को मिनटों में ग्लैमरस बना दें। आज हम उन बिजी गर्ल्स और मॉम्स के लिए सिंपल ब्यूटी हैक्स लाए हैं जो रोजाना के मेकअप रूटीन को आसान बना देंगे। यहां जानिए 6 बेस्ट मेकअप हैक्स जो आपका टाइम भी बचाएंगे और लुक भी बिल्कुल परफेक्ट बना देंगे।
अगर आपको हर दिन स्किनकेयर के बाद मेकअप करने में बहुत वक्त लग जाता है, तो BB क्रीम से शुरुआत करें। इसमें मॉइश्चराइजर, SPF और लाइट कवरेज एक साथ मिलते हैं। इससे बेस मेकअप मिनटों में रेडी हो जाएगा। ध्यान रखें BB क्रीम को उंगलियों से ब्लेंड करें, इसके लिए ब्रश की जरूरत नहीं है।
और पढ़ें- हरतालिका तीज पर पहनें 5 सिंदूरी ब्लाउज, साड़ी संग मिलेगा ब्राइडल ग्लो
टिंटेड लिप बाम एक थ्री इन वन प्रोडक्ट है। अगर आपके पास वक्त नहीं है, तो टिंटेड लिप बाम को लिप्स, गाल और पलकों पर एक जैसे इस्तेमाल करें। ये एक मिनट में लुक को फ्रेश और यंग बना देगा। ध्यान रखें रेड या रोज शेड वाला बाम मल्टी-स्किन टोन पर सूट करता है।
अगर ब्रो पेंसिल नहीं मिल रही या टाइम नहीं है, तो ट्रांसपेरेंट मस्कारा से आइब्रो को ब्रश करें। इससे ब्रो शेप में आ जाती हैं और चेहरे का फ्रेम डिफाइन होता है। एक ही मस्कारा से लैश और ब्रो दोनों को रेडी करें।
थोड़ा-सा लिक्विड हाईलाइटर अपने फाउंडेशन में मिक्स करें और पूरे फेस पर लगाएं। इससे बिना किसी एक्स्ट्रा स्टेप के फेस इंस्टेंट ग्लोइंग लगेगा। शादी या फेस्टिव लुक में भी यही तरीका ट्राय करें।
और पढ़ें- रक्षाबंधन लुक लगेगा लाखों का, 200Rs में चुनें स्टाइलिश इयररिंग
पाउडर ब्लश की बजाय क्रीम या टिंटेड लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करें और फिंगर टिप्स से गालों पर लगाएं। यह नैचुरल दिखेगा और मिनटों में ब्लेंड हो जाएगा। लिप टिंट को भी ब्लश की तरह यूज करें।
पूरा मेकअप करने के बाद अगर सेटिंग स्प्रे यूज करेंगी, तो आपका मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहेगा। यह फेस पर फ्रेशनेस भी लाएगा और आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेटिंग स्प्रे न हो तो गुलाब जल भी यूज़ किया जा सकता है।