चांदी के गहने हो गए काले? शॉप पर पैसे खर्च किए बिना ऐसे लौटाएं खोई चमक

Published : Jul 27, 2025, 01:59 PM IST
Silver Jewellery Cleaning Tips

सार

Silver Jewellery Cleaning Tips: चांदी के गहने अक्सर काले पड़ जाते हैं। ऐसे में हम उन्हें साफ कराने के लिए शॉप पर ले जाते हैं, जबकि कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप इन्हें घर पर ही चमका सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान हैक्स। 

DID YOU KNOW ?
चांदी का पता कब लगा?
चांदी का खनन सबसे पहले 3000 ईसा पूर्व में तुर्की के अनातोलिया नामक क्षेत्र में किया गया था। खुदाई के दौरान यहां चांदी प्राप्त हुई थी।

Silver Cleaning Hack: चांदी के गहनों की असली पहचान उनकी चमक होती है, लेकिन सोने की तरह यह लंबे समय तक नहीं टिकती। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही चांदी काली पड़ने लगती है, इसी वजह से कई लोग इसे पहनने से कतराते हैं। लेकिन कुछ आसान देसी हैक्स की मदद से आप चांदी के गहनों का कालापन चुटकियों में दूर कर सकते हैं और उनकी खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जो चांदी के गहनों को फिर से नया जैसा बना देंगे।

टूथपेस्ट का करें कमाल

सादा सफेद टूथपेस्ट लें (जेल वाला नहीं) और उसे पुराने ब्रश से चांदी के गहनों पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछें। गहने पहले से कहीं ज्यादा चमकने लगेंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू का जादू

एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद नींबू की मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को गहनों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ करें। बाद में पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा और एल्यूमिनियम फॉयल

एक बर्तन में एल्यूमिनियम फॉयल बिछाएं, फिर उसमें बेकिंग सोडा डालें। अब अपनी चांदी की ज्वेलरी उसमें रखें और ऊपर से गर्म पानी डाल दें। कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप देखेंगे कि चांदी के गहने चमकने लगे हैं। आप यहां पर बेकिंग पाउडर की जगह सेंधा नमक का भी यूज कर सकते हैं।

 

 

सिरका और बेकिंग सोडा क्लीनिंग

आधा कप सफेद सिरके में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसमें अपने गहनों को 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। फिर ब्रश से साफ करें और गुनगुने पानी से धो लें।

और पढ़ें: Silver Earrings Designs: 1K में खरीदें फैंसी सिल्वर इयररिंग डिजाइन, जो देंगे न्यू एज ग्लैम

मैदा और नींबू पॉलिश

थोड़ा सा मैदा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से गहनों को पॉलिश करें और कुछ देर बाद सूखे कपड़े से पोंछें। इससे चांदी के गहनों को नई चमक मिलेगी।

चांदी काला क्यों हो जाता है?

चांदी हवा में मौजूद सल्फर (Hydrogen Sulfide) से रिएक्ट करती है। जब चांदी इस गैस के संपर्क में आती है, तो उस पर एक काली परत (Silver Sulfide) बन जाती है।

और पढ़ें: Sliver Rakhi Designs:भाई की कलाई पर बांधें चांदी की राखी, देखें ट्रेंडी एंड लेटेस्ट डिजाइंस

चांदी को काला होने से कैसे बचाएं ?

  • चांदी को काला होने से कैसे बचाएं?
  • चांदी को एयरटाइट डिब्बे या जिप लॉक बैग में रखें।
  • परफ्यूम, पानी या साबुन के बाद चांदी न पहनें।
  • इस्तेमाल के बाद मुलायम कपड़े से पोंछें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर