
Silver Cleaning Hack: चांदी के गहनों की असली पहचान उनकी चमक होती है, लेकिन सोने की तरह यह लंबे समय तक नहीं टिकती। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही चांदी काली पड़ने लगती है, इसी वजह से कई लोग इसे पहनने से कतराते हैं। लेकिन कुछ आसान देसी हैक्स की मदद से आप चांदी के गहनों का कालापन चुटकियों में दूर कर सकते हैं और उनकी खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जो चांदी के गहनों को फिर से नया जैसा बना देंगे।
सादा सफेद टूथपेस्ट लें (जेल वाला नहीं) और उसे पुराने ब्रश से चांदी के गहनों पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछें। गहने पहले से कहीं ज्यादा चमकने लगेंगे।
एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद नींबू की मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को गहनों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ करें। बाद में पानी से धो लें।
एक बर्तन में एल्यूमिनियम फॉयल बिछाएं, फिर उसमें बेकिंग सोडा डालें। अब अपनी चांदी की ज्वेलरी उसमें रखें और ऊपर से गर्म पानी डाल दें। कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप देखेंगे कि चांदी के गहने चमकने लगे हैं। आप यहां पर बेकिंग पाउडर की जगह सेंधा नमक का भी यूज कर सकते हैं।
आधा कप सफेद सिरके में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसमें अपने गहनों को 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। फिर ब्रश से साफ करें और गुनगुने पानी से धो लें।
और पढ़ें: Silver Earrings Designs: 1K में खरीदें फैंसी सिल्वर इयररिंग डिजाइन, जो देंगे न्यू एज ग्लैम
थोड़ा सा मैदा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से गहनों को पॉलिश करें और कुछ देर बाद सूखे कपड़े से पोंछें। इससे चांदी के गहनों को नई चमक मिलेगी।
चांदी हवा में मौजूद सल्फर (Hydrogen Sulfide) से रिएक्ट करती है। जब चांदी इस गैस के संपर्क में आती है, तो उस पर एक काली परत (Silver Sulfide) बन जाती है।
और पढ़ें: Sliver Rakhi Designs:भाई की कलाई पर बांधें चांदी की राखी, देखें ट्रेंडी एंड लेटेस्ट डिजाइंस