500 रु में बिना दाग का नेचुरल ग्लोइंग मेकअप लुक, 4 स्टेप में हो जाएं रेडी

Published : Jan 23, 2026, 11:59 AM IST
नेचुरल मेकअप लुक

सार

Tips for Natural Makeup Look: नैचुरल मेकअप लुक पाने के लिए हैवी मेकअप से बचें और स्किन को फ्रेश व ग्लोइंग दिखाएं। BB क्रीम, सॉफ्ट आई मेकअप, हल्का ब्लश और न्यूड लिप शेड्स के साथ आसान स्टेप्स में परफेक्ट नैचुरल मेकअप लुक क्रिएट करें।

फ्रेश और ग्लोइंग फेस देखने के बाद अगर ऐसा महसूस हो कि मेकअप किया ही नहीं गया है, तो कैसा लगेगा? अगर किसी पार्टी में नहीं जा रही हैं लेकिन आउटिंग के दौरान पिंकिश ग्लो भी चाहिए और चेहरे में दाग धब्बे भी छिपाने हैं, तो आप नेचुरल मेकअप लुक अपना सकती हैं। ऐसा मेकअप न सिर्फ आपके चेहरे में चमक भर देगा बल्कि 600 से कम खर्चे में काम भी चल जाएगा। जानिए किन स्टेप्स से नेचुरल मेकअप लुक पा सकते हैं। 

स्किन प्रेपरेशन से करें शुरुआत

सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से क्लीन करें और फिर लाइट मॉइस्चराइजर फेस के साथ ही गर्दन वाले एरिया में लगाएं। आजकल मॉइस्चराइजर के साथ सनस्क्रीन का भी ऑप्शन मौजूद है ताकि चेहरे में नमी बनाए रखने के साथ ही यूवी रेज से बचाव हो सके। फिर स्किन को थोड़ी देर रिलेक्स करने दें। आपको आसानी से 100 रु में लाइट मॉइस्चराइजर मिल जाएंगे। 

BB क्रीम और कंसीलर का यूज

हैवी फाउंडेशन की जगह BB क्रीम का इस्तेमाल करें।  इससे पहले फेस में जहां-जहां दाग हो, वहां कंसीलर जरूर लगा लें। ऐसा करने से दाग धब्बे गायब हो जाएंगे और बीबी क्रीम आपको नैचुरल मेकअप लुक देगा। 200 रु में आपको आसानी से क्रीम और कंसीलर मिल जाएगा। इसके बाद आप कॉम्पैक्ट पाउडर का यूज करें ताकि फेस को मैट लुक मिले। बस आपका फेस ग्लो करना शुरू हो जाएगा।

सॉफ्ट आईमेकअप 

आईब्रोज को नैचुरल रखें और घनी आईब्रो नहीं हैं, तो ब्राउन पेंसिल से हल्का फिल कर लें। डार्क आइब्रो करने की गलती न करें। आंखों में ब्लैक की जगह आप ब्राउन काजल लगाएं ताकि नैचुरल मेकअप लुक मिले। काजल और ब्रो पेंसिल 100 रु में आ जाएंगे।

नैचुरल या पिंक लिपिस्टिक का यूज

आप नैचुरल मेकअप में डार्क शेड लिपिस्टक लगाना अवॉइड करें। ऐसा करने से मेकअप का पता भी नहीं चलेगा और आपका फेस भी खूब ग्लो करेगा। न्यूड पिंक शेड आपके लिए बेस्ट रहेगा। साथ में आप चाहे तो ग्लिटर का यूज अपनी पसंद के हिसाब से कर सकती हैं। आपका फेस रेडी हो चुका है। अगर पीच या रोज शेड ब्लश टच गालों को देंगी, तो ये चमक उठेगा। 100 रु में नैचुरल लिपिस्टक या लिप ग्लास खरीदें। 

और पढ़ें: स्वीट अंदाज में पति को करें इंप्रेस! पहनें 6 सॉफ्ट कर्व नेकलाइन ब्लाउज

Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

18kt गोल्ड में बनवाएं दुल्हन के लिए मांग टीका, 10gm में देखें डिजाइंस
Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी