5 Fashion Trends Cannes 2023: दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने इस साल भी कान्स के रेड कारपेट पर अपना सर्वश्रेष्ठ लुक पेश किया। यहां जानें इस बार से टॉप फैशन ट्रेंड्स जिसे आप कर सकते हैं कॉपी।
फैशन के दीवानों के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल एक तरह की फैशन दावत लेकर आता है। इसमें आने वाला हर सेलिब्रिटी अपने लुक के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करता है। मेकअप के लेकर कपड़ों तक सितारों को अलग-अलग अटायर में देखा जाता है। कान्स में हमेशा वैश्विक सिनेमा की अलग ही झलक देखने को मिलती है जिससे फैशन स्टाइलिस्ट काफी संतुष्ट नजर आते हैं। दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने इस साल भी रेड कारपेट पर अपना सर्वश्रेष्ठ लुक पेश किया। 12 दिवसीय कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई तरह के ट्रेंडिंग और डिफरेंट फैशन देखने को मिले। जिसने फैशन की दुनिया को आगे ले जाने के लिए बहुत कुछ दिया। इसी में से हम आपके लिए टॉप-5 पसंदीदा फैशन ट्रेंड लेकर आए हैं जिसे आप कॉपी कर अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।
कान्स 2023 के टॉप-5 फैशन ट्रेंड्स
1. हुडेड गाउन फैशन ट्रेंड
Anne Hathway ने वेनिस में हुए हाई ज्वैलरी इवेंट में हुड वाला गाउन कैरी किया था। इसी के बाद Alessandra Ambrosio ने Cannes 2023 में एक शिमरी हुड वाला गाउन पहना। जो कि उनको काफी अलग और ट्रेडिंग लुक दे रहा था।
2. कटआउट गाउन फैशन ट्रेंड
चाहे गाउन हो, कैजुअल वियर फैशन हो या वेस्टर्न नंबर्स, कटआउट इस समय फैशन की दुनिया का सबसे हॉट ट्रेंड है। आउटफिट्स पर कटआउट पैटर्न का रेड कार्पेट पर भी फैशन ट्रेंड बन गया। सनी लियोन के ब्लश पिंक कटआउट गाउन से लेकर प्लीटेड गाउन पर ओलिविया कल्पो के कटआउट पैटर्न तक, रेड कारपेट पर ये ट्रेंड बेहद खूबसूरत लगे।
3. रफल्ड गाउन फैशन ट्रेंड
हमेशा से ही झालरदार गाउन आपको शाही लुक देते हैं और यह सभी के पसंदीदा हैं। अनुष्का शर्मा ने भी इस साल रिचर्ड क्विन का रफल्स गाउन पहनकर कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया। अनुष्का ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं नताशा पूनावाला ने भी रफल्ड गाउन लुक चुना। मार्क जैकब्स के चमकीले हरे रफल्ड गाउन में नताशा बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं।
4. इंडियन एथनिक वियर फैशन ट्रेंड
यह पहली बार नहीं है कि कान्स के रेड कारपेट पर इंडियन एथनिक वियर में खूबसूरत हस्तियां नजर आईं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल डेब्यू करने वाली सारा अली खान और मृणाल ठाकुर ने एथनिक वियर आउटफिट पहना था। जहां सारा ने गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था तो वहीं मृणाल ने शिमरी ड्रेस चुनी।
5. फैदर गाउन फैशन ट्रेंड
हमेशा ठाठ दिखाने और क्लासी लुक देने के लिए फैदर गाउन नंबर-1 पर रहे हैं। रेड कारपेट पर ये लुक को परिपूर्ण दिखाते हैं। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल्स में सपना चौधरी, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला और नाओमी कैंपबेल ने रेड कारपेट के लिए शानदार फैदर गाउन पहने थे।
और पढ़ें- Beauty Tips: तुरंत छोड़ दें ये 5 आदतें, नहीं तो झुर्रियों से भर जाएगा आपका चेहरा
2 Natural Herbs बना देंगी आपके चेहरे को जवां, हफ्तेभर में ही दिखने लगेगा कमाल