महाकुंभ स्पेशल: प्रयागराज के 5 सबसे फेमस बाजार, जहां होगी बजट में शॉपिंग

Published : Jan 13, 2025, 04:20 PM IST
Bargaining tips for cheap shopping in Indian Local Markets to Save Money

सार

Famous Market Prayagraj: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में शॉपिंग करने की सोच रहे हैं? चौक, कटरा, सिविल लाइन्स जैसे प्रयागराज के 5 सबसे प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी यहाँ पाएँ। कम बजट में बेहतरीन खरीदारी और स्थानीय स्वादों का आनंद लें!

ट्रैवल डेस्क। 13 जनवरी के साथ महाकुंभ (Mahakumbh) का आगाज हो गया है। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ वक्त निकालकर इस महापर्व के साक्षी बनने जा रहे हैं तो कुंभ मेले के प्रयागराज में घूमने के लिए बहुत कुछ है। अब ट्रैवल करना है तो शॉपिंग भी बनती है। ऐसे में आप प्रयागराज के इन 5 बाजारों को जरूर एक्सप्लोर करें। जहां पर आप कम पैसों में अच्छी चीजें खरीद सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में-

1) चौक मार्केट

प्रयागराज के सबसे पुराने बाजारों में शुमार चौक मार्केट शादी-ब्याह और सस्ती शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है। यहां पर महिलाओं के आउटफिट और होम डेकोर चीजें सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं। यहां आ रहे हैं तो फेमस चाट, कुल्फी फलूद, दली जलेबी के अलावा भांग खुल्फी खाना न भूले। यहाँ पर लोकनाथ गली नाम की फूड स्ट्रीट भी स्थित है।

ये भी पढ़ें- किन 4 जगहों पर है साधुओं का पॉवर सेंटर, कहां से नियंत्रित होते हैं 13 अखाड़े?

2) एमजी मार्ग मार्केट

शॉपिंग के लिहाज से आप एमजी मार्क मार्केट भी जा सकते हैं। यहां पर कई मॉल्स और स्ट्रीट मार्केट्स मिल जायेंगी। जहां पर शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं। यहां आ रहे हैं तो रसगुल्ला, गुलाब जामुन, नमकीन और गाठिया जैसे स्नेक्स जरूर चखें।

3) विवेकानंद मार्केट

प्रयागराज के सिविल लाइन में स्थित विवेकानंद मार्केट को शहर का सरोजिनी बाजार कहा जाता है। यहां पर 50 रु से लेकर 50 हजार तक शॉपिंग कर सकते हैं। इस बाजार में हर किसी के बजट के अनुसार आपको ढेरों ऑप्शन मिल जायेंगे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: कैसे आएं, कहां खाएं, कहां रुके? निकलने से पहले पढ़ें पूरी गाइड

4) सिविल लाइंस मार्केट

सिविल लाइंस को प्रयागराज के फेमस मार्केट में गिना जाता है। जहां आप स्ट्रीट शॉप्स से लेकर ब्रांडेड दुकानों का मजा एक साथ ले सकती हैं। यहां पर होम डेकोर और इलेक्ट्रॉनिक सामान ज्यादा अच्छा मिलता है। यहां पर कई होलसेल दुकानें भी स्थित हैं।

5) कटरा मार्केट

जब बात पॉपुलर मार्केट की आती है तो कटरा बाजार का नाम जरूर लिया जाता है। सोशल मीडिया पर इस जुड़े से कई वीडियो आपको मिल जायेंगे। पर लोकल चीजों से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड्स की कई वैरायटी मिल जायेंगी। इस मार्केट को आप तीन पार्ट, ओल्क कटरा मार्केट, टकरा एक्सटेंशन और न्यू कटरा में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में रुकने की चिंता छोड़ें! IRCTC लाया है आपके लिए बंपर ऑफर

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर