
लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर जब हम किसी की शादी पार्टी में जाते हैं और इंडियन ड्रेस पहनते हैं, तो अपनी हेयर एक्सेसरीज को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। कई बार बाजार से रियल फ्लावर के गजरे बुलवाते हैं, तो कई बार नकली हेयर एक्सेसरीज लगानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप DIY हेयर एसेसरीज की तलाश में है, तो आज हम आपको बताते हैं कि अपनी पुरानी ब्रा के पैड से आप कैसे एक ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज बना सकते हैं और इसे किसी भी साड़ी लहंगे या इंडियन ड्रेस पर कैरी करके एकदम ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक पा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर makeup_n_tips_by_somrita नाम से बने पेज पर ब्रा के पुराने पैड्स को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया है कि कैसे आप अपने ब्रा के पैड्स का इस्तेमाल करके बालों के लिए खूबसूरत सा गजरा बना सकते हैं। इसके लिए एक ब्रा पैड को लें। अब इसमें पर्पल कलर के रियल या आर्टिफिशियल फ्लावर को ग्लू गन की मदद से चिपका लें। इसकी आउटर लेयर पर कुछ सफेद रंग के जिप्सी फ्लावर्स लगाएं और बीच में पर्पल कलर के फ्लावर लगाकर खूबसूरत सा डिजाइन बनाएं। इसे ट्रेंडी लुक देने के लिए बीच में कुछ पर्ल के ड्रॉपलेट्स आप लगा सकते हैं। अब एक सेफ्टी पिन को पैड के अंदर टक-इन करें और इसकी मदद से आप इसे बालों पर अचैट करें। इस तरह का खूबसूरत गजरा आपके बालों को और आपकी ड्रेस को एन्हांस करेगा।
ये भी पढे़ं- Mom का ढीला ब्लाउज यूं पहने यंग बेटी, 7 Hacks देंगे फिटिंग+स्टाइल
जमाना होगा दीवाना, Readymade में ननद-भाभी लें पैडेड Full Sleeve Blouse
अपने ब्रा के पुराने पैड की रीयूज करते हुए इस पर रियल लाल रंग के रोज स्टिक करें। इसमें व्हाइट कलर के छोटे फ्लावर्स या मोतियों का डिजाइन दें और जूड़ा पिन की मदद से अपने बालों में इसे सिक्योर कर लें। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को पार्टिंग करके पीछे जूड़ा बनाएं। इसके ऊपर इस पर डिजाइन किया हुआ पैड लगाकर जूड़ा पिन से सिक्योर कर लें। आप देखेंगे कि आपको खूबसूरत और ट्रेंडी लुक मिल जाएगा।
और पढ़ें- पुराने स्वेटर को फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें Reuse!