अगर आप गर्मियों के मौसम में गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे टिप्स जिससे आपकी गोवा ट्रिप एकदम परफेक्ट रहेगी।
लाइफस्टाइल : गर्मियां शुरू होते से ही लोग परिवार या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना लेते हैं, जिसमें गोवा एक ऐसी हॉट डेस्टिनेशन है जहां अधिकतर लोग ट्रैवल करना पसंद करते हैं। हालांकि, गर्मी के दौरान गोवा जाना काफी रिस्की हो सकता है क्योंकि यहां पर बहुत गर्मी होती है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी टिप्स जिससे आपकी गोवा की ट्रिप एकदम शानदार रहेगी....
कॉटन क्लोथ्स रखें
अगर आप गर्मियों में गोवा जा रहे हैं तो आप अपने बैग में कॉटन के कपड़े रखें, क्योंकि इसमें गर्मी का एहसास कम होता है और आपको स्किन इंफेक्शन से भी यह बचाता है।
सन प्रोटेक्शन जरूर रखें
समर्स में गोवा जा रहे हैं तो अपने पास सनस्क्रीन का एक अच्छा कलेक्शन जरूर रखें। जिसमें spf30 से लेकर spf70 तक आपके पास होना चाहिए और दिन के अलावा सुबह और शाम भी आप इसका इस्तेमाल करें। ये आपको टैन होने से बचाएगा। साथ ही स्किन को भी प्रोटेक्ट करेगा।
सुबह और शाम करें ट्रैवलिंग
अगर आप गर्मियों में गोवा जा रहे हैं तो सुबह अर्ली मॉर्निंग बीच घूम सकते हैं उसके बाद शाम के समय आप चर्च या फोर्ट विजिट करने जा सकते हैं। कोशिश करें कि दिन के समय होटल में ही या फिर किसी कवर्ड जगह आप रहें।
साउथ गोवा रहेगा परफेक्ट
अगर आप स्टे के लिए कोई हरियाली और शांति वाली जगह देख रहे हैं तो नॉर्थ गोवा से ज्यादा साउथ गोवा आपको पसंद आएगा, क्योंकि यहां पर आप भीड़ भाड़ से दूर रहेंगे और आपको शांति और हरियाली का अनुभव भी होगा।
टू व्हीलर की जगह फोर व्हीलर का करें इस्तेमाल
अधिकतर लोग गोवा में टू व्हीलर बाइक को रेंट करते हैं और इसी से पूरा गोवा घूमते हैं, लेकिन अगर आप गर्मियों में गोवा जा रहे हैं तो टू व्हीलर रेंट करने की जगह एक अच्छी फोर व्हीलर रेंट कर सकते हैं, जिसमें अच्छा एसी लगा हो।
और पढ़ें- Ramadan 2023: इफ्तार के लिए रिफ्रेशिंग ड्रिंक, शेफ कुणाल ने शेयर की 2 मिनट रेसिपी