Engagement Special Hairstyles: सगाई में बनाएं 5 ब्राइडल हेयरस्टाइल, मंगेतर की नहीं हटेगी नजर

Published : Jul 25, 2025, 06:15 PM IST
Make latest 5 hairstyles for engagement

सार

Trending Engagement Hairstyles: सगाई के दिन आपका हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को कंप्लीट करता है। इन लेटेस्ट हेयरस्टाइल को अपनाकर आप दिखेंगी सबसे अलग और आपकी खूबसूरती पर से मंगेतर की नजरें हटेंगी ही नहीं। 

सगाई का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन की तस्वीरें और वीडियो हमेशा के लिए यादों में कैद हो जाते हैं। ऐसे में सिर्फ कपड़े और मेकअप ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल भी परफेक्ट होना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि आपकी सगाई पर आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखे, तो यहां दिए गए लेटेस्ट 5 ब्राइडल हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। ये हेयरस्टाइल आपके चेहरे के निखार को बढ़ाएंगे और मंगेतर की नजरें आपसे हटेंगी ही नहीं।

गजरा जूड़ा हेयरस्टाइल आइडिया

यह हेयरस्टाइल हमेशा से ट्रेडिशनल ब्राइडल फंक्शन के लिए बेस्ट रही है। बालों को स्लीक बनाकर लो बन बना लें और उसके चारों ओर चमेली या गुलाब के गजरे से सजाएं। यह लुक साड़ी और लहंगे दोनों के साथ रॉयल और क्लासिक लगेगा।

और पढ़ें- हरियाली तीज में लगेंगी बेहद खास, लंबे छोटे बालों में बनाएं 4 फैंसी हेयरस्टाइल

फ्रेंच ट्विस्ट बन हेयरस्टाइल 

अगर आपकी सगाई की ड्रेस वेस्टर्न या गाउन है तो फ्रेंच ट्विस्ट बन परफेक्ट रहेगा। यह हेयरस्टाइल बालों को क्लीन और एलिगेंट लुक देता है। आप चाहें तो बन के पास छोटे-छोटे पर्ल पिन या डायमंड पिन भी लगा सकती हैं।

साइड फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल 

अगर आपके बाल लंबे हैं तो साइड फिशटेल ब्रेड बनाएं। इसे बनाने के बाद हल्का-हल्का खींचकर थोड़ा ढीला करें जिससे यह और भी वॉल्यूमिनस लगे। ब्रेड में छोटे-छोटे फूल या बीड्स लगाएं तो ये बिल्कुल प्रिंसेस जैसा लुक देगा।

और पढ़ें-  शॉर्ट हेयर लगेंगे झट से लंबे, डेट के लिए ट्रेंडी 6 हेयरस्टाइल

कर्ल ओपन हेयरस्टाइल 

जो लड़कियां ओपन हेयरस्टाइल पसंद करती हैं, उनके लिए सॉफ्ट कर्ल्स बेस्ट हैं। बालों को मिडिल या साइड पार्टीशन करके नीचे से कर्ल कर लें। हेयरलाइन पर हल्का सा मांगटीका या डायमंड पिन लगा दें तो लुक एकदम ब्राइडल लगने लगेगा।

हाफ बन विद कर्ल्स हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बालों का ऊपर का हिस्सा हाफ बन में बांधें और नीचे के बालों को कर्ल कर लें। इसमें फ्लोरल पिन या गोटा पिन लगाएं, जिससे हेयरस्टाइल और भी खूबसूरत लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड