
नवरात्रि का त्योहार सिर्फ भक्ति और डांस का नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी होता है। जहां हर कोई अपनी ड्रेसेज और ज्वेलरी पर फोकस करता है, वहीं हेयरस्टाइल भी पूरे लुक को कंप्लीट करता है। अगर आपके बाल कर्ली (Curly Hair) हैं, तो नवरात्रि में इन्हें खूबसूरती से स्टाइल करना मुश्किल नहीं, बस सही हेयरस्टाइल चुनना जरूरी है। आइए जानते हैं 5 ऐसे हेयरस्टाइल जो नवरात्रि में आपके कर्ल्स को और भी ग्लैमरस बनाएंगे।
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो कर्ल्स को हल्का-सा हाफ ओपन रखें। आगे से पफ बनाकर उसमें मांग टीका लगाएं। यह लुक गरबा नाइट्स के लिए परफेक्ट है और आपके चेहरे को ग्रेसफुल बनाएगा।
और पढ़ें - पुराने लहंगे को दें नया ट्विस्ट, मिरर-लेस से करें स्टाइलिंग
कर्ली बालों की वॉल्यूम को दिखाने का बेस्ट तरीका हाई पोनी है। हेयरलाइन को स्लिक रखते हुए सारे बालों को ऊंचाई पर बांधें और नीचे खुली कर्ल्स को फ्लो करने दें। यह लुक मॉडर्न और एनर्जेटिक दोनों है, साथ ही डांडिया डांस के लिए शानदार ऑप्शन है।
नवरात्रि जैसे ट्रेडिशनल मौके पर कर्ली बन बहुत रॉयल लुक देता है। कर्ल्स को हल्के-से ट्विस्ट करके लो बन बनाएं और उसमें गजरा सजाएं। यह लुक आपकी साड़ी या लहंगे के साथ एकदम रॉयल टच देगा।
और पढ़ें - नेल पॉलिश की बोतल से करें डेकोर, बनेंगी 6 काम की चीजें
अगर आप अपने कर्ल्स को ज्यादा टाइट नहीं करना चाहतीं तो यह लुक ट्राय करें। आगे से साइड ब्रेड बनाएं और बाकी बालों को कर्ल्स में खुला छोड़ दें। यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल और फंकी दोनों का कॉम्बो है।
मेसी हेयरस्टाइल आजकल ट्रेंड में हैं और कर्ली बालों पर तो यह नेचुरल लगता है। बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करके मेसी बन बनाएं और उसमें फ्लोरल पिन या बीडेड हेयर एक्सेसरीज लगाएं। यह लुक आपके नवरात्रि आउटफिट को वेस्टर्न और ट्रेडिशनल टच देगा।