डबल लगेगी साड़ी-सूट की कीमत! जब फॉलो करेंगी Sanjeeda Shaikh के मेकअप Look

Published : Dec 20, 2024, 04:11 PM ISTUpdated : Dec 20, 2024, 04:13 PM IST
Sanjeeda Shaikh makeup look

सार

संजीदा शेख का सटल मेकअप लुक ब्लू आईशैडो और विंग आईलाइनर के साथ परफेक्ट है। न्यूड पिंक लिपस्टिक और मोनोक्रोमेटिक मेकअप उनके एथनिक लुक को और भी खास बनाते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: हीरामंडी फिल्म से छा जाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख की खूबसूरती अक्सर चर्चा में रहती है। संजीदा एक से बढ़कर एक एथनिक ड्रेस वियर करती हैं। आउटफिट के साथ संजीदा का मेकअप भी लाइमलाइट लूट ले जाता है। आज संजीदा शेख के जन्मदिन के मौके पर उनके एथनिक लुक के मेकअप के बारे में जानते हैं। 

पिंक साड़ी में मोनोक्रोमेटिक मेकअप लुक

संजीदा शेख ने बेबी पिंक कलर एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मोनोक्रोमेटिक मेकअप लुक अपनाया है। उन्होंने चेरी रेड लिपस्टिक के साथ ही गालों में पिंकिश ब्लश यूज किया है। मोनोक्रोमेटिक मेकअप में ओवरऑल मेकअप एक ही शेड का किया जाता है जिससे कि लुक नैचुरल लगे। आप भी साड़ी के साथ अगर आप भी सटल मेकअप चाहती हैं तो संजीदा के इस लुक को कॉपी करें।

ब्लू आई मेकअप लुक 

गोरी रंगत वाली संजीदा शेख ने ब्लू कलर लहंगा वियर किया है। सटल मेकअप लुक में संजीदा की आंखें लाइमलाइट लूट रही हैं। संजीदा ने ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो अपर आईलिश में लगाया है। आप भी आउटफिट से मैचिंग आईशैडो को आंखों के नीचे के हिस्से में लगाकर मेकअप को खास बमा सकती हैं।

एथनिक लुक कम्प्लीट करेगा विंग आईलाइनर

संजीदा आंखों के मेकअप को हमेशा हाईलाइट करती हैं। काजल को स्किप करके विंग आईलाइनर ट्रेंडी लुक देता है। आंखों में पसंदीदा आईशैडो लगाने के बाद आप विंग लाइनर  लगाकर सिंपल आउटफिट को भी खास बना सकती हैं। 

न्यूड पिंक लिपिस्टिक के डिफरेंट शेड्स

संजीदा शेख के मेकअप किट में एक से बढ़कर एक लिपिस्टिक शेड्स हैं। संजीदा का पसंदीदा लिपिस्टिक शेड न्यूड पिंक कलर है। न्यूड पिंक लिपिस्टिक होंठों को नैचुरल लुक देती है और ज्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाती है। 

और पढ़ें: लौट आया 90 के दशक का Makeup ट्रेंड, 2025 में धूम मचाएगा मोचा मूस Look

PREV

Recommended Stories

Unique Baby Names: पेड़ों के नाम पर रखें नाम अपने बच्चों के नाम, सुनकर हर कोई करेगा तारीफ
Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन