अगर आपके घर में भी तुलसी जी का पौधा लगा है, लेकिन भरी धूप के कारण यह मुरझा गया है या इसकी ग्रोथ नहीं हो रही, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसे सही और घना करने का तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क: हर घर में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है और सुबह शाम उसके सामने दीया रखना, समय-समय पर पानी देना बहुत जरूरी होता है। तभी तुलसी का पौधा हरा भरा बना रहता है, लेकिन इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और धूप और नमी की कमी के कारण तुलसी का पौधा मुरझा रहा है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका तुलसी का पौधा गर्मी भर हरा भरा बना रहे और इसकी ग्रोथ प्रॉपर हो, तो आप यह आसान नुस्खा आजमा सकते हैं।
इस तरह रखें तुलसी को हरा भरा
इंस्टाग्राम पर baagbagicha2 नाम से बने पेज पर तुलसी जी को घना बनाने का सबसे आसान तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप कुछ टिप्स आजमा कर तुलसी को हरा भरा और घना बना सकते हैं। तुलसी के पौधे की ग्रोथ के लिए समय-समय पर इसकी मंजरी को काटते रहे। दरअसल, इन बीजों को बनाने के लिए पौधों को बहुत एनर्जी लगती है और उनके ग्रोथ तक रुक जाती है। ऐसे में इनकी मंजरी को हटाएंगे तो पौधे आसानी से बड़े होंगे और हरे भरे रहेंगे।
तुलसी जी को हरा भरा बनाए रखने के लिए इसकी मिट्टी की हर 10 से 15 दिनों में गुराई कर दें। ऐसा करने से एयर फ्लो बना रहता है और पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से होती है। साथ ही तुलसी का पौधा सूखता नहीं है। अक्सर लोग तुलसी में ढेर सारा पानी डाल देते हैं, बल्कि तुलसी में तभी पानी डालें जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए। थोड़े-थोड़े पानी के छींटे मारकर इसकी मिट्टी को गीला करें और इसे ऐसे ही रहने दें। इन तीन टिप्स को आजमा कर आप अपनी तुलसी की प्रॉपर ग्रोथ कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- मां दुर्गा के 9 भोग, सात्विक होने के साथ ही है सत प्रतिशत हेल्दी