मेहंदी महावर के कॉम्बिनेशन से पैर जाएंगे खिल! तुलसी पूजा में चुनें 3 सिंपल स्टाइल

Published : Oct 29, 2025, 05:50 PM IST
मेहंदी महावर

सार

Mehndi Mahavar on Feet: तुलसी पूजा में पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मेहंदी महावर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन अपनाएं। जानें फ्लावर, सर्कल और जाल डिजाइन वाली मेहंदी में कैसे भरें महावर ताकि पैर खिल उठें।

तुलसी पूजा के दौरान जिस तरह से तुलसी के पेड़ को सजाया जाता है, ठीक उसी तरीके से पूजा करने वाली महिला भी 16 श्रृंगार में सजती है। अगर आप भी तुलसी पूजा करती हैं, तो मेहंदी के साथ महावर लगाकर देखें। इसके लिए आपको खास तरह की मेहंदी लगानी होगी, जिस पर महावर को आसानी से भरा जा सके।आइए जानते हैं कि किस तरह की मेहंदी को महावर के साथ आसानी से लगाया जा सकता है ताकि पैर खूबसूरत दिखें।

मेहंदी के साथ महावर लगाने के लिए फ्लावर डिजाइन

पैरों में मेहंदी फ्लावर डिजाइन की लगाई हैं, तो इसे आसानी से बाद में महावर से भरा जा सकता है। सबसे पहले कोन की मदद से पैरों में मेहंदी सजा लें। जब फ्लावर डिजाइन की मेहंदी पूरी हो जाए, तो एक पेंट करने वाले पांच नंबर के ब्रश से महावर को फिल करें। फ्लावर के डिजाइन में महावर को भरना काफी आसान होता है। अगर आपने छोटे फूल बनाएं हैं, तो छोटा ब्रश ही महावर लगाने के लिए यूज करें। इसके बाद महावर को सूखने दें। जब मेहंदी छुड़ाएं, तो खूब रगड़ रगड़ के छुड़ाने की भूल न करें, वरना महावर भी छूट जाएगा।

सर्कल डिजाइन लगाएं मेहंदी और महावर

पैरों में खूबसूरती से रंग भरने के लिए आप सर्कल डिजाइन की मेहंदी भी चुन सकती हैं। ऐसी मेहंदी में हाफ सर्कल बनाएं और पत्तियों संग फूलों के डिजाइन तैयार करें। ऐसी मेहंदी में आप सेंटर में महावर भर सकती हैं, जो कि काफी खूबसूरत दिखेगा। इसके अलावा अंगूठे के खाली स्थान पर भी महावर लगाकर सज जाएं।

और पढ़ें: ठंड में ओवरऑल लुक दिखेगा New! ट्राय करें 6 तरह के फैंसी हैंडबैग

जाल मेहंदी में भरे महावर

मेहंदी के डिजाइन बनाने नहीं आते, तो पैरों में आप जाल डिजाइन सजा सकती हैं। मेहंदी से सजे जाल के बीच में महावर के रंग भरे। यह भी दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा।

और पढ़ें: घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच