Hair Fall Mask: बालों का झड़ना रोकें, सर्दियों में बनाएं ये 3 होममेड हेयर मास्क

Published : Oct 29, 2025, 01:32 PM ISTUpdated : Oct 29, 2025, 01:33 PM IST
होममेड हेयर मास्क

सार

Homemade hair masks: सर्दियों में बालों की देखभाल मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी नेचुरल केयर और सही आदतों से आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकती हैं। ये 3 होममेड हेयर मास्क सस्ते, आसान और केमिकल-फ्री हैं।

सर्दियों का मौसम आते ही बालों की सबसे बड़ी समस्या हेयर फॉल (Hair Fall) होती है। ठंडी हवा, ड्राई स्कैल्प और नमी की कमी बालों को कमजोर बना देती है। नतीजा बाल टूटने लगते हैं, डैंड्रफ बढ़ जाता है और स्कैल्प में खुजली होती है। लेकिन इसका इलाज सिर्फ महंगे सैलून ट्रीटमेंट से नहीं, आपके किचन में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से भी पॉसिबल है। यहां जानिए सर्दियों में बालों का झड़ना रोकने वाले 3 असरदार होममेड हेयर मास्क और उन्हें लगाने का सही तरीका।

नारियल तेल और मेथी दाना हेयर मास्क 

बालों की जड़ें मजबूत करने के लिए सबसे असरदार उपाय नारियल तेल और मेथी दाना हेयर मास्क है। आपको 2 टेबलस्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून मेथी दाना (भिगोया हुआ) लेना होगा। मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और नारियल तेल में मिक्स करें। इस पेस्ट को हल्का गर्म करें और बालों की जड़ों में मसाज करें। बालों में यह मिश्रण 30 मिनट तक लगाकर रखें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। मेथी में मौजूद निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं, जबकि नारियल तेल डीप मॉइश्चर देता है।

और पढ़ें -   नारियल जल्दी तोड़ने-फोड़ने के 3 आसान तरीके, सेकंडों में होगा काम

एलोवेरा और दही हेयर मास्क 

स्कैल्प हाइड्रेशन और बालों की चमक के लिए एलोवेरा और दही हेयर मास्क है। 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टेबलस्पून दही और कुछ बूंदें नारियल तेल की लें। सभी चीजें अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें। इसे पूरे बालों में लगाएं, खासकर स्कैल्प पर। 40 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें। इसका फायदा ये होगा कि एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है, दही डैंड्रफ को रोकता है और दोनों मिलकर बालों में नेचुरल कंडीशनिंग लाते हैं। 

और पढ़ें -  कोल्ड क्रीम खरीदने की नहीं जरूरत, 3 तरीके से घर पर बनाएं

केला और शहद हेयर मास्क 

फ्रिज और ड्राइनेस हटाने के लिए बेस्ट रेमेडी केला और शहद हेयर मास्क है। 1 पका हुआ केला, 1 टेबलस्पून शहद और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल लें। केले को मैश करें और उसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिलाएं। पेस्ट को बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। 30 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। केला बालों में सिल्कीनेस लाता है, जबकि शहद नमी बरकरार रखता है और टूटते बालों को रिपेयर करता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ