3 Easy Homemade Cold Creams This Winter: इस सर्दी मार्केट की महंगी क्रीम छोड़कर जब आप घर की बनी इन 3 होममेड कोल्ड क्रीम्स का इस्तेमाल करेंगी, तो स्किन नैचुरली ग्लोइंग बनेगी। इनमें कोई केमिकल नहीं, कोई खर्च नहीं सिर्फ प्योरिटी रहेगी।
सर्दियां शुरू होते ही सबसे बड़ी चिंता स्किन ड्राईनेस की होती है। ठंडी हवाओं और कम नमी की वजह से स्किन रुखी, खुरदरी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट से महंगी कोल्ड क्रीम खरीदते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स और आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस अक्सर स्किन को और ड्राई बना देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन इस सर्दी में सॉफ्ट, ग्लोइंग और नैचुरली मॉइश्चराइज्ड रहे, तो अब कोल्ड क्रीम खरीदने की कोई जरूरत नहीं। यहां जानिए 3 ऐसी होममेड क्रीम रेसिपी, जिन्हें आप घर की नॉर्मल चीजों से बना सकती हैं वो बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के।
नारियल तेल और एलोवेरा कोल्ड क्रीम (Coconut Oil + Aloe Vera Cold Cream)
यह सबसे आसान और सबसे असरदार होममेड क्रीम है। नारियल तेल त्वचा की गहराई तक नमी पहुंचाता है, जबकि एलोवेरा स्किन को ठंडक और मुलायम एहसास देता है। इसके लिए आपको 2 टेबलस्पून नारियल तेल (virgin coconut oil हो तो बेहतर) और 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल (घर का या बाजार का, दोनों चलेगा) लेना होगा। कुछ बूंदें विटामिन E ऑयल या नींबू का रस की लें।
और पढ़ें - 3 दिन में चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? बस फॉलो करें ये Beauty Tips
एक छोटे बाउल में नारियल तेल को हल्का गर्म करें ताकि यह लिक्विड बन जाए। अब इसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। चाहें तो कुछ बूंदें विटामिन E ऑयल की मिला लें। इस मिक्सचर को किसी साफ ग्लास जार में भर लें और फ्रिज में रखें। रात में सोने से पहले चेहरे, हाथों और पैरों पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह क्रीम आपकी स्किन को रातभर हाइड्रेट रखेगी और सुबह ग्लोइंग बनाएगी।

शिया बटर या घी वाली विंटर क्रीम (Shea Butter or Ghee Cold Cream)
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है या फटने लगती है, तो घी या शिया बटर वाली क्रीम आपके लिए परफेक्ट है। 1 टेबलस्पून देसी घी या शिया बटर, 1 टीस्पून बादाम तेल या सरसों का तेल और 1 टीस्पून गुलाबजल लें। एक छोटे पैन में घी को हल्का गर्म करें ताकि यह पिघल जाए। अब इसमें बादाम तेल और गुलाबजल डालकर अच्छे से फेंटें। ठंडा होने पर इसे किसी छोटे डिब्बे में भरें। नहाने के बाद जब स्किन थोड़ी नम हो, तब इस क्रीम से मसाज करें। यह क्रीम न सिर्फ मॉइश्चर देगी बल्कि स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाएगी। यह बच्चों के लिए भी पूरी तरह सेफ है और हैंड-क्रीम के रूप में भी काम करती है।
और पढ़ें - ठंडी में रुई सी सॉफ्ट रहेगी स्किन, इन 5 चीजों से करें केयर
मिल्क और हनी क्रीम (Milk + Honey Glow Cream)
दूध और शहद दोनों ही नेचुरल ह्यूमेक्टेंट हैं यानी ये स्किन में नमी बनाए रखते हैं। यह क्रीम चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो लाने के लिए बेस्ट है। 2 टेबलस्पून फुल क्रीम दूध, 1 टेबलस्पून शहद और 1 टीस्पून जैतून तेल या बादाम तेल। सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से फेंट लें। क्रीम को एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें। यह 3–4 दिन तक ताजा रहेगी। चेहरा धोने के बाद हल्के हाथों से लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें। आप चाहें तो इसे फेस पैक की तरह भी 15 मिनट लगाकर धो सकती हैं। यह क्रीम चेहरे की ड्राईनेस और डलनेस को हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाती है।
