स्वेटर-कार्डिगन छोड़ साड़ी पर ऐसे स्टाइल करें शॉल, मिलेगा एकदम रॉयल महारानी लुक

सर्दियों में साड़ी पर शॉल को स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करना सीखें। दो आसान तरीके: एक छुपा हुआ और दूसरा महारानी ड्रेप, जिससे आपका लुक रॉयल और डिजाइनर लगेगा।

लाइफस्टाइल डेस्क: क्या सर्दियों में आप भी अपनी साड़ी पर शॉल को ऐसे ही डाल लेती हैं, जिससे साड़ी का लुक तो खराब होता है और शॉल भी ग्रेसफुल नहीं लगती है। ऐसे में अगर आप स्टाइलिश तरीके से अपनी शॉल को कैरी करना चाहती हैं और सिंपल साड़ी के लुक को भी एन्हांस करना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं दो ऐसे शॉल ड्रेपिंग तरीके जिससे आपकी साड़ी को एक नया लुक मिलेगा और पार्टी में आप सबसे रॉयल और डिजाइनर ड्रेस पहनी लगेंगी।

साड़ी पर इस तरह से ड्रेप करें शॉल

इंस्टाग्राम पर jagisha.upadhyay नाम से बने पेज पर शॉल और साड़ी को ड्रेप करने के दो तरीके शेयर किए गए हैं। जिसकी मदद से आप अपनी साड़ी को एक ग्रेसफुल और रॉयल लुक दे सकती हैं। सबसे पहले अगर आप फ्री हैंड साड़ी पहन रही हैं, तो साड़ी के पल्लू के अंदर साड़ी को इस तरह से पिनअप करें कि शॉल कहीं से भी नजर ना आए। अब इसे शोल्डर पर पिनअप करके शॉल के दूसरे कोने को अपने कमर पर टक-इन करें। इसके बाद प्लीट्स बनाकर साड़ी को कैरी कर लें। आप देखेंगे कि आपको शॉल की गर्माहट भी मिलेगी और शॉल कहीं से भी दिखेगी भी नहीं।

Latest Videos

 

 

साड़ी पर कैरी करें महारानी ड्रेप शॉल

अगर आपकी शॉल डिजाइनर है या उसमें बहुत खूबसूरत काम किया गया, जिसे आप छुपाना नहीं चाहती बल्कि फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आप महारानी ड्रेप स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए प्लीट्स के पास अपनी शॉल को टक-इन करें। राइट शोल्डर पर सामने से शॉल लेकर शोल्डर पर पिन से सिक्योर करें और लेफ्ट साइड पर साड़ी का पल्लू ड्रेप करें। इस तरीके से आपको एकदम महारानी जैसा रॉयल लुक मिलेगा। तो इस बार शादी में वही बोरिंग स्टाइल की शॉल कैरी करने की जगह आप यह लेटेस्ट और ट्रेंडी स्टाइल की शॉल कैरी कर सकती हैं।

और पढ़ें- वलीमा में छा जाओ! फर्शी लहंगे के खूबसूरत डिज़ाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?