दुल्हन की अलमारी की शान बनेंगे ये 5 Salwar Kameez, शादी से पहले जल्दी खरीदें

Published : Nov 19, 2024, 08:02 PM IST
5 Salwar Kameez Designs Best for New bride wardrobe

सार

Salwar Kameez for New Bride: शादी के बाद के फंक्शन्स और खास मौकों के लिए दुल्हन की अलमारी में शामिल होने चाहिए ये 5 खास सलवार कमीज डिजाइन। अनारकली से लेकर शरारा तक, हर डिजाइन रॉयल और अट्रैक्टिव लुक देगा।

फैशन डेस्क : दुल्हन की अलमारी में कितनी भी वैराइटी हो वो हमेशा कम ही लगती है। क्योंकि हर लड़की की लाइफ में शादी मौका ही ऐसा होता है जब वो सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी इस साल शादी करने वाली हैं तो सलवार कमीज के कुछ खास और क्लासिक डिजाइन आपको जरूर वार्डरोब में शामिल करने चाहिए। ये सलवार सूट आपके कलेक्शन को शाही और अट्रैक्टिव बना देगा। ये डिजाइन शादी के बाद के फंक्शन्स, पारिवारिक समारोहों और खास मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट रहेंगे। यहां जानें 5 शानदार सलवार कमीज डिजाइंस के बारे में, जो किसी भी दुल्हन की अलमारी की शान बन सकते हैं।

1. हैवी एम्ब्रॉयडरी अनारकली सलवार कमीज

लंबी और फ्लेयर्ड अनारकली कुर्ती पर आप भारी जरी, जरदोजी या सीक्विन वर्क चुन सकती हैं। ये पैटर्न बहुत ही रॉयल और क्लासी लगते हैं। इसे ज्यादातर दुपट्टे के साथ पेयर किया जाता है, जो खासतौर पर दुल्हनों के लिए परफेक्ट है। इसे भारी झुमकों, मांगटीका और मीनाकारी बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।

कर्ली हेयर गर्ल्स की लाज बचा लेंगी Keerthy Suresh की 7 Hairstyle

2. पंजाबी पटियाला सूट विद हैवी दुपट्टा

यह क्लासिक और पारंपरिक लुक देता है। पटियाला सलवार की लहराती सिलवटें और छोटी कुर्ती का आकर्षक डिजाइन इसे खास बनाता है। इसे भारी दुपट्टे और जटिल एम्ब्रॉयडरी से सजे पैटर्न में चुनें। इसे जूतियों और बड़े झुमकों के साथ पहनेंगी को सबकी नजर सिर्फ आप पर टिकेगी।

3. शरारा स्टाइल सलवार कमीज

शरारा स्टाइल सलवार कमीज में एक लंबी या आप मिड-लेंथ कुर्ती चुन सकते है। जिसे फुल फ्लेयर वाले शरारा पैंट्स के साथ पेयर करेंगी तो यह लुक बहुत ही रॉयल और स्टाइलिश लगेगा। इसे मिरर वर्क, गोटा पट्टी या एम्ब्रॉयडरी से सजा सकते हैं। इसे चूड़ियों, कड़े और हेवी नेकलेस के साथ पहनें।

4. क्लासिक स्ट्रेट कट सलवार कमीज विद पैंट्स

स्ट्रेट कट कुर्ती को पैंट या चूड़ीदार सलवार के साथ पेयर किया जा सकता है। इस स्टाइल को जरी वर्क, पर्ल एम्ब्रॉयडरी, या कढ़ाई के साथ सजाया जा सकता है। यह डिजाइन पारंपरिक और आधुनिक का परफेक्ट कॉम्बो है। इसे सिल्क दुपट्टे और हल्की लेकिन एलीगेंट ज्वेलरी के साथ पहनें।

5. फ्लोर-लेंथ गाउन स्टाइल सलवार कमीज

यह डिजाइन कुर्ती को गाउन की तरह पेश करता है और फुल-लेंथ में फ्लेयर्ड होता है। इसमें आप जरी वर्क, मोती और बीड्स के साथ भारी कढ़ाई ले सकती हैं। यह खासकर रिसेप्शन या ग्रैंड इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। इसे चोकर नेकलेस और स्टाइलिश बेल्ट के साथ पहनकर लुक को कम्पलीट करें।

प्लेटेड जूलरी सालों साल चमकेगी Gold जैसी, आजमाएं Easy Hacks

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी