Ugadi rangoli design: उगादी पर्व पर अपने घर आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Published : Mar 21, 2023, 03:01 PM IST

लाइफस्टाइल : जिस तरह चैत्र माह के पहले दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जाता है, उसी तरह दक्षिण भारत में उगादी पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों के बाहर सुंदर-सुंदर रंगोली बनाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इजी और ट्रेंडी रंगोली डिजाइन

PREV
18

उगादी त्योहार को हिंदू नव वर्ष भी कहा जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में ब्रह्मा जी की पूजा अर्चना की जाती है और इस दिन लोग नए व्यापार की शुरुआत करते हैं या फिर गृह प्रवेश करते हैं। ऐसे में घर आंगन में रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है।

28

उगादी के दिन आप अपने घर पर इस तरह का खूबसूरत कलश डिजाइन बनाकर उसमें हैप्पी उगादी लिखकर रंगोली बना सकते हैं।

38

चूंकि चैत्र माह में आम की पैदावार और आवक सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में इस त्योहार को आम से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में आप इस तरह की रंगोली बना सकते हैं जिसमें आम के पेड़ की डाल पर एक चिड़िया बैठी हुई है।

48

उगादी पर इस तरह की राउंड शेप रंगोली डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगती है। जिसमें एक तरफ कलश बनाया हुआ है और दूसरी तरफ एक आम को खाती हुई चिड़िया बनाई गई है।

58

रंग-बिरंगे कलर्स का इस्तेमाल करके आप इस तरह की रंगोली भी उगादी के मौके पर बना सकते हैं।

68

अगर आप इको फ्रेंडली रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस तरीके से मेरीगोल्ड फ्लावर से रंगोली बना सकते हैं। यह घर के आंगन में या घर के अंदर भी बेहद खूबसूरत लगती है।

78

फूलों की रंगोली में इस तरह की राउंड शेप की रंगोली भी बेहद खूबसूरत लुक आपके घर को देगी।

88

अगर आप फ्लैट में रहते हैं और आपके घर के बाहर ज्यादा जगह नहीं है, तो आप अपने घर के कॉर्नर में इस तरह की साइड डिजाइन भी रंगोली के रूप में बना सकते हैं।

और पढ़ें- Gudi padwa rangoli design: गुड़ी पड़वा, हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के मौके पर अपने घर आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Recommended Stories