घर में जन्मी है लाडली बेटी तो वह कोई खास अनमोल रत्न से कोई कम नहीं है। ऐसे में लाडली को कुछ खास नाम देना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है क्या कहकर पुकारें। नामकरण में पंडित जी अक्सर जन्म के तिथि, पंचांग और समय देखकर रखते हैं, ऐसे में अगर आपकी लाडली का 'ए' से निकला है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या खास, यूनिक और अच्छे अर्थ वाले नाम रखें, तो चलिए देखते हैं ए से कुछ खास नाम…