सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी की तीसरे सीजन की विजेता रह चुकी हैं। बिग बॉस में ट्रॉफी जितने से पहले सना मकबूल कई टीवी शो में काम कर चूकी हैं और काफी खूबसूरत मॉडल भी हैं। बिग बॉस जितने के बाद उनके फैन फॉलोविंग इंस्टाग्राम में तो बढ़े ही साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या दुनिया के हर कोने से हैं। सना मकबूल बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, साथ ही लोग उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल के भी दीवाने हैं, ऐसे में आज 13 जून को उनका बर्थडे मनाया जाता है, तो क्यों न उनके वेस्टर्न आउटफिट पर एक नजर डालें और उससे इंस्पायर्ड होकर अपने वॉड्रोब को सेट करें।