डिंपल गर्ल सी लगेंगी हसीन, पहनें सना मकबूल से वेस्टर्न आउटफिट

Published : Jun 13, 2025, 04:18 PM IST

जन्मदिन पर देखें सना मकबूल के खूबसूरत वेस्टर्न आउटफिट्स। स्ट्रेप ड्रेस से लेकर डेनिम लुक तक, अपने वॉडरोब को दें स्टाइलिश टच।

PREV
15

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी की तीसरे सीजन की विजेता रह चुकी हैं। बिग बॉस में ट्रॉफी जितने से पहले सना मकबूल कई टीवी शो में काम कर चूकी हैं और काफी खूबसूरत मॉडल भी हैं। बिग बॉस जितने के बाद उनके फैन फॉलोविंग इंस्टाग्राम में तो बढ़े ही साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या दुनिया के हर कोने से हैं। सना मकबूल बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, साथ ही लोग उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल के भी दीवाने हैं, ऐसे में आज 13 जून को उनका बर्थडे मनाया जाता है, तो क्यों न उनके वेस्टर्न आउटफिट पर एक नजर डालें और उससे इंस्पायर्ड होकर अपने वॉड्रोब को सेट करें।

25

स्ट्रेप ड्रेस

स्ट्रेप ड्रेस में सना मकबूल काफी स्टाइलिश लग रही हैं। समर वियर के लिए हर फैशनेबल लड़की के पास इस तरह का एक ड्रेस तो होना ही चाहिए, सना का ये ड्रेस कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में तैयार किया गया है और इसमें खूबसूरत प्रिंट है, जो इसके लाइट कलर को प्यारा लुक दे रहे हैं।

35

फ्लेयर्ड ड्रेस

इस तरह के फ्लेयर्ड ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे ड्रेस सोशल मीडिया में लोग काफी पहन रहे हैं। ड्रार्क ब्राउन या कॉफी कलर में ये ड्रेस दिखने में तो स्टाइलिश है ही साथ ही पहनने में ये आपको सिलेब्रिटी वाला लुक देने वाली है। इस ड्रेस को आप पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं।

45

डेनिम शर्ट और जींस

डेनिम शर्ट और जींस भला किसे पसंद नहीं होगा। ये आजकल सेलेब्स के बीच काफी ट्रेंड में है, साथ ही लोग इस तरह के आउटफिट कैजुअल वियर के लिए इंस्टाग्राम में काफी प्रमोट कर रहे हैं। समर में ये थोड़ा हैवी तो हैं, लेकिन आपको टैनिंग से बचाने के साथ-साथ ये आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

55

शॉर्ट ड्रेस

समर वियर के लिए इस तरह के शॉर्ट ड्रेस काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस तरह के आउटफिट आपको प्रिटी और स्टाइलिश लुक देते हैं, साथ ही ये आपके समर आउटिंग में आपको स्टाइल, ग्रेस और चार्म लुक देते हैं, जो कि आपकी ब्यूटी को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है।

Read more Photos on

Recommended Stories