Raksha Bandhan Mehndi Designs: बहनों के लिए यूनिक मेहंदी डिजाइन, जो देंगी मोहब्बत की महक और स्टाइल का तड़का!

Published : Jul 27, 2025, 06:09 PM IST
Unique Mehndi Designs Latest Ideas for Raksha Bandhan 2025

सार

Raksha Bandhan 2025 Mehndi Designs: रक्षाबंधन 2025 में सिर्फ राखी ही नहीं, आपकी हथेली पर रची यूनिक मेहंदी डिजाइंस भी सबका ध्यान खींचेगी। क्योंकि हर हथेली की अपनी एक जुबां होती है और इस बार वो बोलेगी - रक्षाबंधन मुबारक हो!

हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति है। जब बात बहनों की तैयारी की हो, तो मेहंदी डिजाइनों का जिक्र होना लाजमी है। रक्षाबंधन 2025 में आप कुछ यूनिक, ट्रेंडी और स्टोरीटेलिंग वाले मेहंदी डिजाइन्स ट्राय करें, जो पारंपरिक भी हों और मॉडर्न भी। आइए जानते हैं कुछ शानदार मेहंदी डिजाइन्स जो आपकी हथेली को रक्षाबंधन के रंग में रचाएंगे।

ट्रेंडी थीम मेहंदी डिजाइन 

इस डिजाइन में आपको कई तरह की थीम बेस्ड मेहंदी मिल जाएंगी। जैसे राखी थीम, भाई-बहन थीम, लव थीम आदि। ऐसे आर्टिस्टिक पैटर्न आजकल ट्रेंड में है। ये डिजाइन दिखाता है कि मेहंदी सिर्फ सजने के लिए नहीं, एक कहानी बयां करने का जरिया भी है।

और पढ़ें - भाई की कलाई पर बांधें चांदी की राखी, देखें ट्रेंडी एंड लेटेस्ट डिजाइंस

रक्षाबंधन पर लगाएं इनिशियल्स मेहंदी डिजाइन 

आप चाहें तो हथेली पर भाई का नाम या इनिशियल जैसे "R", "A", "S" आदि स्टाइलिश मोनो ग्राम में रचवा सकती हैं। इसे कलाई की ओर स्ट्रिंग डिजाइन या कंगन स्टाइल से जोड़ दें। ऐसे पैटर्न बहुत पर्सनल और क्यूट लुक देते हैं।

अरेबिक फ्यूजन मेहंदी डिजाइन 

इस साल अरेबिक और इंडियन पैटर्न का मिक्स बहुत चलन में है। उंगलियों पर पतले बेल पैटर्न और हथेली पर गोल मोटिफ्स जैसे फ्लोरल मंडला, जालीवर्क और पत्तियों का मेल एक शानदार चॉइस है। आपको इसे जरूर आजमाना चाहिए।

राखी और धागे से इंस्पायर मेहंदी डिजाइन 

इस पैटर्न में राखी की पूरी आकृति हथेली पर उकेरी जाती है, साथ ही उसे हाथ के पीछे की तरफ बांधे हुए धागे की तरह डिजाइन किया जाता है। यह बहुत क्लासिक और अनोखा लुक देती है।

और पढ़ें -  राखी में बहन होगी सरप्राइज, गिफ्ट करें मिनी स्टड के लेटेस्ट डिजाइन

फुल हैंड फूल बेल मेहंदी डिजाइन 

अगर आप भराव वाले डिजाइनों की शौकीन हैं, तो हाथों में ऊपर से नीचे तक बहती हुई फूलों की बेल, जिसमें पत्तियां और गुलाब का पैटर्न हो। रक्षाबंधन पर ये मेहंदी डिजाइन बहुत एलीगेंट लगता है।

मिनिमलिस्ट डॉट्स और लाइन्स मेहंदी डिजाइन 

कॉलेज गर्ल्स या वर्किंग वुमन के लिए मिनिमलिस्ट डॉट्स और लाइन्स मेहंदी डिजाइन एक सिंपल और स्मार्ट चॉइस है। इसमें हथेली के बीच में छोटा फ्लोरल मोटिफ और उंगलियों पर डॉट लाइन वर्क मिलता है। ये कम टाइम में स्टाइलिश और स्मार्ट लुक के साथ लग जाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर