Urban House Gardening Ideas: बिना जगह के बनाएं शानदार गार्डन, अर्बन हाउस के लिए बेस्ट 5 Ideas

Published : Jan 25, 2026, 03:10 PM IST
अर्बन हाउस गार्डनिंग आइडियाज

सार

Home garden ideas for small spaces: शहरों में कम जगह होने पर भी गार्डन बनाना संभव है। आज का अर्बन गार्डन सिर्फ मिट्टी और पौधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्ट्रेस-रिलीफ और घर की खूबसूरती का हिस्सा बन चुका है। जानें बेस्ट आइडियाज।

शहरों में बढ़ती आबादी और छोटे होते घरों के बीच, गार्डन बनाना किसी लग्जरी से कम नहीं लगता। अपार्टमेंट, फ्लैट या छोटे-से घर में रहने वाले ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि गार्डन के लिए जगह चाहिए। जबकि सच्चाई यह है कि सही आइडियाज के साथ आप बिना जगह के भी शानदार गार्डन बना सकते हैं। आज का अर्बन गार्डन सिर्फ मिट्टी और पौधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लाइफस्टाइल, स्ट्रेस-रिलीफ और घर की खूबसूरती का हिस्सा बन चुका है।

दीवार पर सजाएं वर्टिकल गार्डन

अगर फर्श पर जगह नहीं है, तो दीवारों का इस्तेमाल करें। वर्टिकल गार्डन छोटे घरों के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। बालकनी, किचन की दीवार या लिविंग एरिया के कोने में आप छोटे-छोटे पॉट्स या वॉल प्लांटर्स लगा सकते हैं। इसके बेस्ट प्लांट्स मनी प्लांट, पोथोस, फर्न, स्नेक प्लांट रहेंगे।

और पढ़ें -  हैंगिंग पॉट नहीं होंगे जल्दी खराब, प्लांट लगाने के बाद ट्राय करें 6 हैक

हैंगिंग पॉट्स में लटकेगी हरियाली

सीलिंग या बालकनी रेलिंग पर लगे हैंगिंग पॉट्स बिना जगह लिए गार्डन का एहसास देते हैं। ये न सिर्फ जगह बचाते हैं, बल्कि घर को फ्रेश और ओपन लुक भी देते हैं। इसके लिए हल्के पॉट्स और कोकोपीट वाली मिट्टी इस्तेमाल करें।

खिड़की में बनाएं विंडो गार्डन

घर की खिड़कियां अक्सर खाली रहती हैं। यहां विंडो गार्डन बनाकर आप हर्ब्स, छोटे फूल या सक्यूलेंट्स उगा सकते हैं। बेस्ट ऑप्शन में तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, कैक्टस के प्लांट इसके लिए आप चूज करें। इनकी ज्यादा केयर की जरुरत नहीं होती है।

और पढ़ें -  छोटी जगह में बनाएं मिनी गार्डन, घर बदल देंगे ये 5 Ideas

मल्टी-लेवल प्लांट स्टैंड और मूवेबल गार्डन आइडिया

टियर प्लांट स्टैंड छोटे स्पेस में ज्यादा पौधे रखने का स्मार्ट तरीका है। इससे बालकनी या किसी कोने में मिनी गार्डन तैयार हो जाता है। साथ ही व्हील वाले पॉट्स या फोल्डेबल स्टैंड का इस्तेमाल करें। जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।

छोटे पॉट्स में बनाएं किचन गार्डन

छोटे गमलों में हरा धनिया, पुदीना, मेथी या हरी मिर्च उगाकर आप किचन गार्डन बना सकते हैं। इससे खाना भी हेल्दी और घर भी फ्रेश रहेगा। घर की उगी इन सब्जियों को आप आसानी से यूज कर सकते हैं। ध्यान रखें छोटे घरों में लो-मेंटेनेंस प्लांट्स चुनें और हफ्ते में एक बार पत्तियों की सफाई जरूर करें। इससे पौधे लंबे समय तक हेल्दी रहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Republic Day Look 2026: तिरंगे के रंगों में रंगी 5 शॉर्ट कुर्ती से पाएं स्वैग
घर पर बनाएं होंठों को ग्लॉसी, बिना लिपस्टिक के करें ये 2 काम