Small garden ideas: कम जगह कोई रुकावट नहीं है। सही प्लांट्स, स्मार्ट अरेंजमेंट और थोड़ी क्रिएटिविटी से आप अपने घर को एक खूबसूरत मिनी गार्डन में बदल सकते हैं। जानें बेस्ट गार्डनिंग आइडियाज।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसके घर में एक ऐसी जगह हो, जहां थोड़ी देर बैठकर सुकून मिले और मन को शांति महसूस हो। हरियाली न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाती है, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी, ताजगी और बेहतर हवा भी देती है। लेकिन ज्यादातर लोगों की यही शिकायत होती है कि घर छोटा है, बालकनी या आंगन नहीं है, ऐसे में गार्डन कैसे बनाएं? अगर आपके पास भी ज्यादा जगह नहीं है, तो घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं। सच तो ये है कि आज के स्मार्ट आइडियाज के साथ आप बहुत ही कम जगह में भी एक शानदार मिनी गार्डन बना सकते हैं। चाहे छोटा सा कोना हो, खिड़की की सिल, बालकनी का एक हिस्सा या छत का छोटा एरिया हर जगह को हरियाली से सजाया जा सकता है। जानें कैसे कम जगह में बिना ज्यादा खर्च किए आप अपना खुद का होम गार्डन तैयार कर सकते हैं।
वर्टिकल गार्डन से बचाएं जगह
अगर जगह कम है तो वर्टिकल गार्डन सबसे बेस्ट ऑप्शन है। दीवार पर हैंगिंग पॉट्स, वॉल माउंटेड प्लांटर या लकड़ी की शेल्फ लगाकर आप एक ही जगह में कई पौधे उगा सकते हैं। इससे फ्लोर स्पेस भी खाली रहेगा और घर ग्रीन लुक देगा।
और पढ़ें - बसंत में घर को बनाएं वाइब्रेंट, लगाएं 5 रंग बिरंगी पत्तियों वाले इंडोर प्लांट्स

छोटे पौधों का करें सही सिलेक्शन
छोटी जगह के लिए बड़े पौधों की जगह लो मेंटेनेंस और छोटे साइज के प्लांट्स चुनें। जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, सक्यूलेंट्स और हर्ब्स वगैरा। ये कम जगह में आसानी से ग्रो होते हैं और ज्यादा देखभाल भी नहीं मांगते।
मल्टीपर्पज स्टैंड और पॉट्स का इस्तेमाल
आजकल मल्टी-लेवल प्लांट स्टैंड आसानी से मिल जाते हैं। इनमें एक ही स्टैंड पर 4–5 पॉट्स रख सकते हैं। साथ ही कॉर्नर स्पेस के लिए ट्रायंगल या राउंड शेप पॉट्स यूज करें, जिससे हर इंच का सही इस्तेमाल हो।
और पढ़ें - घर को दें लग्जरी टच, इन 5 पिंक टोन पत्तों वाले पौधों से बदले घर का पूरा लुक

किचन गार्डन भी बनाएं
छोटी जगह में किचन गार्डन भी बनाया जा सकता है। धनिया, पुदीना, तुलसी, करी पत्ता जैसे हर्ब्स छोटे पॉट्स में आसानी से उग जाते हैं। इससे घर का खाना फ्रेश और हेल्दी दोनों रहेगा।
लाइट और ड्रेनेज का रखें ध्यान
मिनी गार्डन बनाते समय ये देखें कि वहां सनलाइट ठीक से आ रही हो। अगर नेचुरल लाइट कम है तो शेड लविंग प्लांट्स चुनें। साथ ही हर पॉट में ड्रेनेज होल जरूर रखें, ताकि पानी जमा न हो और पौधे खराब न हों।
