
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हर एक आकर्षक लुक्स से सबका ध्यान आकर्षित किया। कान्स में पहले दिन अभिनेत्री ने जब क्रोकोडाइल नेकपीस पहना था तो सभी इसे देखकर चौंक गए थे। नेकलेस की डिजाइन को देखकर सभी सरप्राइज हो गए थे और इसने कई फैशनिस्ट की आंखें खोल दी थीं। सबसे चौंकाने वाला यह था कि असाधारण से दिखने वाले नेक पीस की कीमत 276 करोड़ रुपये थी। जी हां, मगरमच्छ की डिजाइन वाला हार कार्टियर द्वारा कथित तौर पर बनाया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, हार सोने से बना है और इसमें हीरे के साथ पन्ने जड़े हुए हैं। अब इस हार को खरीदना तो अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं है। लेकिन आप बहुत ही चीप प्राइज में घर बैठकर ही इस रेप्टाइल नेकलेस को रीक्रिएट कर सकते हैं।
300 रुपए से भी कम कीमत में घर पर बनाएं क्रोकोडाइल नेकपीस
दरअसल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदिति अग्रवाल ने उर्वशी रौतेला के इस क्रोकोडाइल नेकलेस को रीक्रिएट किया है। अदिति अग्रवाल हमेशा सेलिब्रिटीज के स्टेटमेंट एन्सेम्बल और एक्सेसरीज को फिर से बनाने के लिए जानी जाती हैं। वो हमेशा हर फैशनेबल लुक को डू-इट-योरसेल्फ के साथ रीप्रिजेंट करती हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि आप इस क्रोकोडाइल नेकलेस को सिर्फ 276 रुपए में बना सकते हैं।
अदिति ने इस क्रोकोडाइल नेकलेस बनाने का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे रबर के दो मगरमच्छों को स्प्रे पेंटिंग से मैटलिक लुक दें। इन मगरमच्छों को उन्होंने सोने और चांदी के स्फटिकों से सजाया है। यहां देखें पूरा वीडियो-
सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस क्रोकोडाइल नेकलेस के लिए आपको करोड़ों तो छोड़िए लाखों और हजारों रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस क्रोकोडाइल नेकपीस को घर पर बनाने का खर्चा मात्र 276 रुपए है। फोर्ब्स के अनुसार, मैक्सिकन अभिनेत्री मारिया फेलिक्स ने उर्वशी के लिए ये खास हार डिजाइन किया है। बेबी मगरमच्छ वाला ये नेकपीस स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। मारिया फेलिक्स ने साल 1975 में अपने पालतू बच्चे मगरमच्छ को पेरिस के कार्टियर स्टोर में ले जाते समय ये हार खरीदा था।
और पढ़ें- 5 कश्मीरी लड़कियों ने बनाया Sufiyana Music Group, अनोखी पहल से मचा रहीं धूम
मध्यप्रदेश में हैं 5 ऑफ बीट Hill Stations, इस वीकेंड प्लान करें Summer Trip