खीरा हो या अदरक के छिलके, फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

सार

सब्जियों के छिलके डस्टबिन में फेंकने की बजाय उनका उपयोग करें। जानें खीरे, अदरक, टमाटर और अन्य सब्जियों के छिलकों से चेहरे की देखभाल, चाय का स्वाद बढ़ाने और खाद बनाने के आसान तरीके।

लाइफस्टाइल डेस्क: रोजाना घरों से अधिक मात्रा में सब्जी के छिलके जरूर निकलते हैं। पहले लोग सब्जियों के छिलकों को जानवरों को खिला दिया करते थे। आजकल जानवर ना मिल पाने के कारण लोग सब्जियों के छिलके को डस्टबिन में फेंक देते हैं। सब्जियों के छिलके बहुत उपयोगी होते हैं। इन्हें फेंकने के बजाय आप कहीं न कहीं इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।

खीरे का छिलके से दूर होंगे फेस स्पॉट

खीरे के छिलके को काटकर फेंके नहीं। आप इनका इस्तेमाल चेहरे के काले दाग को हटाने में कर सकती हैं। खीरे के छिलके में थोड़ा एलोवेरा जैल लगा लें और आंखों के नीचे और पूरे चेहरे में हल्के हाथ से मसाज करें। आप फेस पैक में भी खीरे के छिलके का पेस्ट एड कर सकती हैं। ऐसा करने से आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म होने लगेंगे। साथ ही फेस को फ्रेशनेस भी फील होगी। 

Latest Videos

अदरक के छिलके का करें यूज

फ्रेश अदरक को धुलने और छीलने के बाद आप कभी भी छिलकों को फेंके नहीं। अदरक के छिलकों को धूप में सुखाकर रीस्टोर कर सकते हैं। सूखे छिलकों का पाउडर बनाएं और इसे चाय में इस्तेमाल करें। आप चाहे तो ताजे अदरक के छिलके को उबलती हुई चाय में डालकर स्वादिष्ट फ्लेवर पा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं? किचन में रखे ये 10 Foods कैंसर से लड़ने में कर सकते हैं मदद!

खाद का काम करेंगे सब्जियों-फलों के छिलके

अगर आपके घर में बड़ा गार्डन है या फिर किचन गार्डन है तो बचे हुए सब्जियों के छिलके का इस्तेमाल खाद बनाने में किया जा सकता है। सब्जियों के छिलके को गोबर और पानी में मिलाकर किसी छाया वाले स्थान में रख दें। कुछ समय बाद सब्जियों के छिलके सड़ कर खाद के रूप में बदल जाएंगे आप इनका इस्तेमाल किचन गार्डन या फिर अपने घर के गार्डन में कर सकते हैं।

टमाटर के छिलकों से मिलेगा नैचुरल ग्लो

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट युक्त टमाटर के छिलके का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। फेस में छिलकों को कुछ समय तक मसाज करें। फिर 15 मिनट बाद मुंह धुल लें। आपके चेहरे में फ्रेशनेल के साथ ही ग्लो आ जाएगा। 

और पढ़ें: गुड़ की चटनी से करें डिप्स और केचअप को रिप्लेस, नोट करें रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

देश का एक ऐसा गांव, जहां 144 ग्रामीणों ने कर दिया 'देहदान'
Tamil Nadu Governor के 10 Bill रोकने पर Supreme Court का ‘हथौड़ा’