कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है साउथ इंडिया की ये 5 खूबसूरत जगह, इस बार अपना वैलेंटाइन करें प्लान

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं शांत और सुकून भरी जगह जाकर छुट्टियां इंजॉय करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं साउथ इंडिया के 5 ऐसे हिडन प्लेसेस जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Feb 4, 2023 7:46 AM IST
15

गंदीकोटा
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में पेन्नार नदी के ठीक तट पर स्थित एक छोटा सा गांव, गंदीकोटा को भारत का ग्रैंड कैनियन भी कहा जाता है। यहां पर डाउनहिल ट्रेक, नदी  किनारे समय बिताना आपको जरूर पसंद आएगा।

25

चिकमंगलूर
चिकमंगलूर कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित एक हिल स्टेशन है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह बहुत दिलचस्प हैं। यहां आपको ढेरों कॉफी बागान देखने को मिलेंगे। साथ ही यहां आप अपने पार्टनर के साथ शांत वातावरण में आराम कर सकते हैं।

35

गोकर्ण
गोकर्ण कर्नाटक में अरब सागर पर स्थित एक शहर है। यह अपने शांत समुद्र तटों और खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र तटों पर आराम कर सकते हैं या द्वीपों में सुंदर नाव की सवारी पर जा सकते हैं।

45

हम्पी
कर्नाटक के दक्षिणी राज्य में स्थित हम्पी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। इतिहास प्रेमियों के लिए यहां की खूबसूरती, ऐतिहासिक इमारतें, विट्ठल मंदिर परिसर में अखंड मूर्तियां आकर्षण का केंद्र हैं।

55

अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल
केरल में स्थित अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल, जिसे अक्सर "भारत का नियाग्रा" कहा जाता है, दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। लगभग 80 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी को गिरते देखना बेहद ही मनमोहक है। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ यहां आ सकते हैं। यहां आपको जंगल सफारी भी करने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- समंदर किनारे पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे करना है सेलिब्रेट, तो IRCTC के यह दो प्लान है बेस्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos