Happy valentine day: वैलेंटाइन डे पर अपनी Girlfriend को भेजें ये प्यारे मैसेज और कोट्स

Published : Feb 13, 2023, 05:00 PM IST

लाइफस्टाइल : वैलेंटाइन डे का दिन हर कपल के लिए बहुत खास होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को लाल गुलाब देते हैं और जन्म जन्म तक एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ को इन प्यारे मैसेज से विश कर सकते हैं

PREV
18

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले, तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे, हम चाहते है कि तुम सदा खुश रहो, हम चाहे रहे या ना रहे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे लव
 

28

मेरी खूबसूरत पत्नी को हैप्पी वेलेंटाइन डे। आपके लिए मेरा प्यार उस वक्त से और मजबूत हो गया, जब तुम मेरे जीवन में आईं और हर दिन यह केवल बढ़ता ही रहेगा। मैं तुम्हे पूरे दिल से चाहता हूं!
Happy valentine day Wifey

38

मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए, जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।
Happy valentine day

48

मैं किसी दिन सांस लेते-लेते थक सकता हूं, लेकिन मैं तुम्हें प्यार करते-करते कभी नहीं थकूंगा। आपको प्यार किए बिना जीवन कुछ भी नहीं है। 
हैप्पी वैलेंटाइन डे

58

मेरी प्यारी वैलेंटाइन, मुझे बहुत खुशी है कि तुम अब मेरी हो और हमेशा मेरे साथ रहोगी। 
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो, डार्लिंग।

68

मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम, मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम, तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

78

मेरी बस एक तमन्ना थी, जो हसरत बन गई, कभी तुमसे दोस्ती थी, जो अब मोहब्बत बन गई।
Happy valentine day

88

जिसे हर दम सपनों में पाया है, जिसका ख्याल हर पल मन में आया है, अब तो कहना ही पड़ेगा, वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।
Happy valentine day my sweetheart

और पढ़ें-इंडियन ही नहीं वेस्टर्न में भी कमाल लगती है सिद्धार्थ की दुल्हनिया, वैलेंटाइन डे पर कियारा के इन 9 लुक्स से लें आइडिया

Recommended Stories