- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- इंडियन ही नहीं वेस्टर्न में भी कमाल लगती है सिद्धार्थ की दुल्हनिया, वैलेंटाइन डे पर कियारा के इन 9 लुक्स से लें आइडिया
इंडियन ही नहीं वेस्टर्न में भी कमाल लगती है सिद्धार्थ की दुल्हनिया, वैलेंटाइन डे पर कियारा के इन 9 लुक्स से लें आइडिया
लाइफस्टाइल : वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी पार्टी में जा रही हैं और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी कियारा आडवाणी के इन 9 वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं...
| Published : Feb 13 2023, 12:00 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
लाल रंग प्यार का रंग होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर आप लाल रंग की कोई ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से रेड क्रॉप टॉप के साथ आप रेड कलर की ही पेंसिल शेप स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप अपने बालों को खुला रखें और कानों में इयररिंग्स कैरी करें।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप किसी क्लब में जा रहे हैं और कुछ सिजलिंग और सेक्सी पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की रेड शिमर वाली कट आउट ड्रेस पहन सकते हैं और उसके साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए रेड कलर का ही ओवर साइज ब्लेजर पहन सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप रेड कलर नहीं पहना चाहती और रॉयल और एलिगेंट देखना चाहती हैं, तो इस तरीके की व्हाइट थाई हाई स्लिट स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का ही क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं।
इस तरह की लेदर जैगिंग्स और डेनिम बॉडी हगिंग क्रॉप टॉप भी इन दिनों काफी चलन में है। यह आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देगा। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर आप इस लुक को भी ट्राई कर सकती हैं।
वैलेंटाइन डे पर इस तरीके का ब्लैक कलर का जंप सूट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ आप अपने मेकअप को बहुत सटल रखें। कानों में इयररिंग्स पहनकर, बालों को कॉल्स करके खुला छोड़े और देखें कि आप कितनी स्टनिंग लगती हैं।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं और इवनिंग गाउन कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके की रेड कलर की थाई स्लिट लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
इस तरीके की व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस भी वैलेंटाइन डे पर आपको एकदम ग्लैमरस लुक देंगी। इसके साथ आप नो मेकअप लुक करके हाई हील्स कैरी करें और अपने लुक को पूरा करें।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप किसी डे पार्टी में जा रही हैं, तो ऑरेंज कलर की ड्रेस आप पहन सकती हैं ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसमें आप ऑरेंज और व्हाइट लूज सी शर्ट और एक माइक्रो मिनी पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप नॉर्मल ब्लैक व्हाइट और रेड कलर नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की वाइब्रेंट येलो कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ आप अपने बालों में पोनी बनाइए और हूप्स इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
ये भी पढ़ें- सिर्फ कियारा ही नहीं दीपिका से लेकर आलिया तक इन सेलेब्स ने अपने रिसेप्शन में पहनी वेस्टर्न ड्रेस