PHOTOS: गर्मी में दिखना है स्टाइलिश और कंफर्टेबल, तो विद्या बालन की तरह ट्राई करें ये 7 Looks

Published : Feb 24, 2023, 08:31 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क.44 साल की विद्या बालन (Vidya Balan) साड़ी और सूट में काफी कूल नजर आती हैं। बढ़े हुए वजन के बाद भी वो जिस तरह से खुद को रखती हैं वो उन लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं जो फिगर को लेकर कॉन्शस रहती हैं। 

PREV
18

विद्या बालन ने अपने स्टाइल से बताया कि अगर जीरो फिगर ना भी हो तो कैसे आकर्षक लग सकते हैं। कैसे लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना सकते हैं। अदाकारा इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। साड़ी, सूट और गाउन में वो अपने चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं। गर्मी के मौसम में अगर आप भी पार्टी, घर या फिर किसी फंक्शन में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो हम आपको विद्या बालन के कुछ लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।
 

28

विद्या बालन हर लुक में काफी गॉर्जियस लगती हैं। अदाकारा ने रेड कलर का पेप्लम ड्रेस पहना है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप, झुमके और बालों को खुला रखा है।

38

विद्या बालन वेस्टर्न ड्रेस में भी काफी हसीन लगती हैं। ब्लू कलर के शॉर्टन ड्रेस उपर काफी खिल रहा है। अदाकारा ने सटल मेकअप के साथ अपने बालों को बांध रखा है। इसके साथ उन्होंने छोटी सी एयरिंग और हाई हिल्स पेयर की है।

48

सर्दी हो या फिर गर्मी डेनिम का फैशन नहीं जाता है। अगर आप भी डेनिम के शौकीन हैं तो विद्या बालन की तरह गर्मी में कुछ ऐसे खुद को स्टाइल कर सकती हैं। लाइट मेकअप और ईयरिंग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है।

58

विद्या बालन तो साड़ी में कयामत लगती है। ब्लैक प्रिटेंड कॉटन की साड़ी में वो गॉर्जियस लग रही हैं। हाफ स्लिव ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है। अदाकारा ने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप और बालों का बन बनाया है।

68

ऑरेंज साड़ी और बड़ी सी ईयरिंग में विद्या बालन क्या खूब लग रही हैं। गर्मी के मौसम में कॉटन साड़ी की दीवानी हर महिला होती है। तो अगर किसी पार्टी में जाना है तो अदाकारा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

78

विद्या बालन इस साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। फैमिली फंक्शन के लिए आप कुछ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। बालों में गजरा और झुमके के साथ अदाकारा ने लुक को कंप्लीट किया है।

88

ऑफिस की पार्टी के लिए ये वाला लुक कैसा रहेगा। विद्या बालन इस ड्रेस में लेडी बॉस लग रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सटल मेकअप और छोटी सी ईयरिंग पहनी हैं। बालों का उन्होंने जुड़ा बनाया हुआ है।

और पढ़ें:

लहंगा में जाह्नवी कपूर लगती हैं कयामत, 8 PHOTOS देख बन जाएं स्टाइलिश दीवा
'बाहुबली' की देवसेना हुई Fit To Fat, 20 किलो बढ़ गया वजन, जानें इसके पीछे की वजह
 

Recommended Stories