
Chanderi Saree Fashion: चंदेरी साड़ी मध्यप्रदेश के शहर चंदेरी से कनेक्टेड है। यह साड़ी 13वीं शताब्दी में शुरू हुई एक पारंपरिक बुनाई कला का प्रतीक है। इसकी बुनावट, लाइटनेस और पारदर्शिता इसे शाही लुक देती है। वैसे तो चंदेरी साड़ी 2 हजार में भी मिल जाती है, लेकिन ट्रेडिशनल और विटेंज चंदेरी साड़ी की कीमत काफी महंगी होती है। अगर आपके पास भी विंटेज चंदेरी साड़ी है, तो उसे संभालना उतना ही जरूरी है जितना उसे पहनना। आइए जानते हैं उसकी सही देखभाल के आसान और जरूरी उपाय।
चंदेरी साड़ी में जरी और कढ़ाई होती है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए ड्राई क्लीनिंग सबसे परफेक्ट तरीका है। अगर साड़ी पर छोटा सा कहीं दाग लग गया है तो पूरी साड़ी को ना धोएं। स्पॉट को सिर्फ क्लीन करें। एक कॉटन पैड को ठंडे पानी में भिगोकर दाग वाले हिस्से पर हल्के से थपथपाएं। अगर जरूरत हो तो थोड़ा सा डिटर्जेंट भी मिलाकर ला सकते हैं। चंदेरी साड़ी को बिल्कुल भी ना रगड़ें। इससे बुनाई खराब हो सकती है।
अगर डिटर्जेंट इस्तेमाल किया है, तो साड़ी को ठंडे पानी से धीरे-धीरे धो लें।साड़ी को मरोड़ें या निचोड़ें नहीं।सूखाते समय धूप से दूर रखें क्योंकि तेज धूप से रंग फीका हो सकता है। साड़ी को हवादार और शेडेड जगह पर सुखाएं। आप चाहें तो पैडेड हैंगर का भी यूज सुखाने के लिए कर सकते हैं। इससे साड़ी पर क्रीज नहीं पड़ेगा।
साड़ी काफी पतली होती है इसलिए इस पर सीधे प्रेस ना करें। लो टू मीडियम हीट के साथ साड़ी पर आयरन करें। साड़ी के ऊपर एक कॉटन कपड़ा रख कर ही प्रेस करें।जरी या भारी एम्ब्रॉयडरी वाले हिस्से पर प्रेस करने से बचें।
चंदेरी साड़ी का टेक्सचर नाजुक होता है, इसलिए इसे सावधानी से फोल्ड करना जरूरी है।प्लीट्स को अच्छे से मिलाकर और साड़ी के नैचुरल पैटर्न के अनुसार फोल्ड करें। इससे साड़ी लंबे वक्त तक नई बनी रहेगी।
साड़ी को मसलिन या कॉटन के बैग में रखें, ताकि हवा चलती रहे।बैग के अंदर प्लास्टिक कवर डाल सकते हैं ताकि नमी से बचा जा सके। जहां साड़ी रखें उसके बाहर नेफथलीन बॉल्स या सिलिका जेल कपड़े में लपेटकर रखें, ताकि कीड़े और नमी से सुरक्षित रहे। इसके साथ ही कुछ महीने में साड़ी को बाहर निकालकर दोबारा फोल्ड करें। इससे साड़ी से बदबू भी नहीं आएगी और स्थायी क्रीज भी नहीं पड़ेगा।