हिंदू धर्म और शास्त्र में भोजन बनाने से लेकर खाने तक, कई सारे नियम होते हैं। ऐसे में आप सभी के साथ ऐसा कभी-न-कभी हुआ ही होगा, जब आपके खाने में बाल पड़ा ह होगा। खाने बनाते वक्त हो या जब कोई खाना खा रहा हो उस वक्त कोई बाल झाड़ें तब भी बाल झड़कर खाने में गिर जाता है। बहुत से लोग भोजन में केस पड़ने के बाद उसे अशुद्ध मानते हैं और उसे नहीं खाते हैं, लेकिन क्या हमें केस पड़े हुए भोजन को खाना चाहिए या नहीं? इसके बारे में आज के इस लेख में हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से जानेंगे।
भोजन में बाल का बार-बार मिलना ये किस बात का संकेत है, इसे लेकर बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता होगा। लेकिन क्या आपने इसके बारे में जानने की कोशिश की है कि इसके बारे में हमारे शास्त्र में क्या कहा गया है। इसके अलावा भोजन में बाल पड़ने के बाद उसका क्या करना चाहिए, उसे खाने से क्या होता है, इन सभी सवालों के बारे में इस लेख में जानेंगे।
खाने में बाल मिले तो उसे क्यों नहीं खाना चाहिए?
कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के अनुसार, भोजन में बाल मिले तो उसे त्याग देना चाहिए। इंद्रेश उपाध्याय के अनुसार हमारे शरीर का संपूर्ण पाप हमारे बाल में मौजूद होता है। ऐसे में यदि बाल भोजन में मिल जाए तो वह भोजन भी पाप युक्त हो जाता है। इसलिए कभी भी भोजन में केस मिले तो उसे नहीं खाना चाहिए। ऐसे भोजन को खाने से शरीर में पाप बढ़ता है। इसके अलावा जब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है, तब भी घर के पुरुष अपने बाल मुंडवाते हैं, ऐसा इसलिए करवाते हैं, क्योंकि बाल अशुद्ध हो जाता है और उसमें पाप का वास हो जाता है।
खाने में बाल निकलने का क्या अर्थ है
कभी-न-कभी आपके खाने में केस जरूर निकला होगा। क्या बार-बार केस का मिलना सही है या किसी बात की ओर इशारा कर रहा है। अक्सर घर में महिला जब बाल झाड़ती है या बाल धोने के बाद कंघी करती है, तब वह उड़कर हमारे भोजन में गिर जाता है। लेकिन यदि एक-से-दो बार भोजन में बाल मिले तो यह आम है, लेकिन यह बार-बार खाने में मिलने लगे तो यह किसी अशुभ घटना का संकेत हो कता है। बहुत से लोग खाने में बाल पड़ने के बाद उसे निकालकर खा लेते हैं, लेकिन शास्त्र के अनुसार ऐसे बाल वाले खाने को नहीं खाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सपने में गणेश जी की टूटी हुई मूर्ति देखने से क्या होता है?
खाने में बाल का मिलना पितृ दोष का संकेत
खाना खाते समय एक से दो बार बाल का निकलना बहुत आम है, लेकिन बार बार घर के मुखिया या किसी बड़े के भोजन में बाल मिलने लगे तो यह पितृ दोष का संकेत हो सकता है। यदि आपका पाप बढ़ता है, तब आपके भोजन में बार-बार केस मिलने लगता है। यदि श्राद्ध पक्ष के दौरान आपके भोजन में लगातार केस मिलने लगे, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं। ऐसी स्थिति में अपने पितरों की आत्मा की शांति करवाएं और घर में पितरों के लिए पूजन आयोजित करवाएं।
भोजन में बाल मिले तो उसे क्या करें
इसे भी पढ़ें: पितृ पक्ष में क्या करें क्या नहीं