Statement Earrings: कंधे तक लटकते ईयरिंग्स, नौलखा हार की चमक भी कर देंगे फीकी

Statement Earrings idea for women:  करीना कपूर की गोल्डन चांदबाली और बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके फेस्टिवल लुक को शानदार बना सकते हैं। जानिए नवरात्रि और करवाचौथ के लिए लेटेस्ट डिज़ाइन और स्टाइल टिप्स।

Bhawana tripathi | Published : Sep 14, 2024 10:51 AM IST

फैशन डेस्क: स्पेशल ओकेजन में साड़ी, लहंगा या फिर सूट के साथ ज्वेलरी चुनने में बहुत परेशानी होती है। अगर आप ज्यादा ज्वेलरी नहीं खरीदना चाहती तो सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन कर भी अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। कंधे तक लटकने वाली स्टेटमेंट इयररिंग्स गोल्डन, कुंदन से लगाकर सिल्वर तक में मिल जाएंगी। अपने आउटफिट के मैचिंग के हिसाब से स्टेटमेंट इयररिंग पहन आप सबको दीवाना बना सकती हैं। ओवरसाइज्ड ईयरिंग्स आपके नेकलेस के खर्चे को भी बचाने का काम करेंगी। जानते हैं बॉलीवुड के सेलेब्स से स्टेटमेंट इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।

1.करीना कपूर की गोल्डन चांदबाली

Latest Videos

बी टाउन की स्टाइलिश सेलेब करीना कपूर के स्टेटमेंट ईयररिंग्स ने मानों लड़कियों का दिल बाग-बाग कर दिया हो। फेस्टिवल के दौरान एथनिक अटायर लुक में चार चांद लगाने के लिए आप करीना कपूर की गोल्डन स्टेटमेंट चांदबालियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी, सूट, लहंगे सबके साथ आप हैवी चांदबालियां क्लासी लुक देंगी। आपको गोल्डन स्टेटमेंट चांदबालियां 1000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगी।

2. सर्कल हैवी ईयररिंग्स

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ब्लू-गोल्ड सिल्वर साड़ी के साथ सर्कल गोल्ड प्लेटेड स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनी है। ईयरिंग्स के नीचे झुमकी स्टाइल में अलग से लटकन भी है जो एक्ट्रेस के लुक को इनहेंस कर रही है। साइड पार्टेड हेयरस्टाइल संग ऐसी ईयरिंग्स कैरी की जा सकती हैं। हैवी ईयरिंग्स के साथ आपको हैवी हार पहनने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप चाहे तो लाइट वेट गोल्डन चेन कैरी कर सकती हैं। 

3.झुमका स्टाइल हैवी ईयरिंग्स

कानों में हल्के झुमके पहनने के बजाय आप स्टेटमेंट झुमका स्टाइल ईयरिंग्स चुनकर देखें। नवरात्रि से लेकर करवाचौथ में एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश की तरह स्टेटमेंट ईयरिंग्स कमाल करेंगी। आपको अपनी साड़ी या फिर सूट से मैचिंग ईयरिंग्स खरीदनी चाहिए। आप चाहे तो अभी से ऑनलाइन ओवरसाइज्ड ईयरिंग्स ऑर्डर कर सकती हैं ताकि आपको जरूरत के समय परेशान न होना पड़े।

4. सेमी सर्कल पर्ल-कुंदन चांदबालियां

दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ सेमी सर्किल चांदबालियां पहनी हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स की खास बात उस पर लगा कुंदन और पर्ल है। आपको ऑनलाइन डिफरेंट शेप में गोल्ड प्लेटेड हैवी इयररिंग्स मिल जाएंगी। करवाचौथ या नवरात्रि में सिल्क हैवी या फिर प्लेन साड़ियों के साथ भी ऐसी इयररिंग्स पहन कोई भी लड़की बला खूबसूरत लगेगी।

5. स्क्वायर शेप स्टेटमेंट ईयरिंग्स

एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने सूट के साथ बेहद खूबसूरत स्क्वायर शेप स्टेटमेंट ईयरिंग्स वियर की कर मानों अपने लुक को दोगुना इनहेंस कर लिया हो। जरूरी नहीं है की स्टेटमेंट इयररिंग्स साड़ी या लहंगे के साथी पहनी जाएं। आप सिंपल सूट के साथ भी हैवी ईयररिंग पहन शानदार दिख सकती हैं। डिफरेंट डिजाइन के स्टेटमेंट इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लुक दे सकती है।आप ज्वेलरी की फेमस ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर डिफरेंट डिजाइन की ओवरसाइज्ड बालियां या झुमकी पसंद कर सकती हैं। 500 से 1500 तक की कीमत में आपको सिल्वर, ऑक्सिडाइज्ड, गोल्डन प्लेटेड, कुंदन स्टेटमेंट इयररिंग्स मिल जाएंगी।

और पढ़ें: पतली कमरिया पर अटकेगी नजरियां, करवाचौथ में पहनें साड़ी संग 8 कमरबंद

Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'बेपरवाह सरकार के लापरवाह CM हैं केजरीवाल' #Shorts #ArvindKejriwal
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल