
हेल्थ डेस्क. मैक्सिको में बर्ड फ्लू से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई है। बर्ड फ्लू से पहली बार किसी ह्यूमन की मौत हुई है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया के वैज्ञानिक सतर्क हो गए हैं। वहीं WHO ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। हालांकि उसने कहा है कि सामान्य आबादी के लिए बर्ड फ्लू के वायरस का ज्यादा खतरा नहीं है।
मैक्सिकन स्वास्थ्य अधिकारियों के बयान के अनुसार, 59 साल के व्यक्ति को बुखार, सांस लेने में तकलीफ, दस्त,मतली और सामान्य बेचैनी के लक्षण नजर आएं। वो 3 हफ्ते तक बिस्तर पर पड़ा रहा। बीमारी बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन 24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहा है कि उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई, तो यह नेगेटिव आई। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति का कथित तौर पर पोल्ट्री या अन्य जानवरों के साथ कोई पूर्व संपर्क नहीं था। इतना ही नहीं वो किसी जानवर या पॉल्ट्री के संपर्क में भी इतिहास में नहीं आया था।
वायरस के स्ट्रेन में हो रहा बदलाव
वहीं,डब्ल्यूएचओ के अनुसार, यह विश्व स्तर पर रिपोर्ट किया गया इन्फ्लूएंजा ए (H5N2) वायरस से संक्रमण का पहला प्रयोगशाला-पुष्टि मानव मामला है। हालांकि वायरस में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिक सतर्क हो गए हैं। बता दें कि पहली रिपोर्ट की गई मौत के लिए जिम्मेदार स्ट्रेन वर्तमान में अमेरिका में पशुधन में प्रसारित होने वाले बर्ड फ्लू स्ट्रेन से अलग है। यूएस में मार्च में डेयरी झुंडो में H5N1 स्ट्रेन का पता चला था।
क्या है H5N2 इन्फ्लूएंजा वायरस
H5N2 इन्फ्लूएंजा वायरस एक फेमस वायरस है जो पक्षियों में संक्रमण पैदा कर सकता है। यह वायरस पक्षियों में प्रकोप का कारण बन सकता है।2005 में, जापान के इबाराकी में मुर्गियों के बीच H5N2 एवियन इन्फ्लूएंजा का एक बड़ा प्रकोप हुआ। पक्षियों से यह वायरस मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है।
मनुष्यों में एवियन फ्लू के प्रमुख लक्षण-
हल्के फ्लू जैसे ऊपरी श्वसन लक्षण
आंखों में लालिमा (नेत्रश्लेष्मलाशोथ)
बुखार
गले में खराश
नाक बहना या फिर बंद होना
सिरदर्द
मांसपेशियों या शरीर में दर्द
थकान
दस्त
उल्टी, मतली
सांस फूलना या सांस लेने में कठिनाई
दौरे
और पढ़ें:
चुपके से कदम रख रहा Breast Cancer, जानलेवा हो सकती है 7 लक्षणों की अनदेखी
हरी पत्तियां हैं जादूगर, जिसने भी खाईं समझ लो 10 बीमारी हो जाएंगी दूर