Winter Outfit Mistakes: छोटी हाइट गर्ल्स विंटर में करती हैं ये 7 फैशन ब्लंडर

Published : Dec 12, 2025, 01:04 PM ISTUpdated : Dec 12, 2025, 05:57 PM IST
Petite Girls Winter Dress Mistakes

सार

Petite Girls Winter Dress Mistakes: अक्सर छोटी हाइट की लड़कियां विंटर फैशन में मात खा जाती है। वो कुछ ऐसा ड्रेस पहन लेती हैं, जो उनके लुक को बिगाड़ देती है। तो चलिए बताते हैं, कौन-कौन सी वो गलती करती हैं।

Winter Outfit Mistakes: सर्दी के मौसम में फैशन को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में छोटी हाइट की लड़कियों के लिए तो बहुत मुश्किल होता है, सही आउटफिट चुनने का। सही फैशन की समझ नहीं होने की वजह से वो कुछ ऐसा पहनकर निकल जाती है, जो उनके पूरे लुक को बिगाड़ देता है। ओवरसाइज्ड जैकेट से लेकर गलत बूट्स और भारी लेयरिंग तक, कुछ कॉमन ब्लंडर है, जो आपके स्टाइल को डाउनग्रेड कर सकते हैं। अगर आप भी सर्दियों में स्लिम, टॉल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन मिस्टेक्स से जरूर बचें।

बहुत लॉन्ग कोट पहन लेना

लॉन्ग कोट पहनना वैसे तो आमतौर पर हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन लॉन्ग कोट छोटी हाइट की लड़कियों (Petite Girls) के लिए नहीं हैं। एंकल तक आने वाले कोट हाइट को और छोटा दिखाते हैं। कम हाइट की लड़कियों के लिए हिप-लेंथ या नी-लेंथ कोट ज्यादा सही होते हैं।

ओवरसाइज्ड स्वेटर का गलत फिट

बहुत ढीले–ढाले स्वेटर बॉडी फ्रेम को डूबा देते हैं। हल्का ओवर साइज चलेगा, लेकिन स्टक्चर्ड शोल्डर और क्रॉप्ड लेंथ ज्यादा अच्छा दिखता है।

हाई-नेक और बंली bulky लेयर का कॉम्बो

बहुत सारी मोटी लेयर वाली ड्रेस हाइट पर बहुत गलत इफेक्ट डालती है। छोटे हाइट गर्ल्स को थीन वार्म लेयर्स और स्लिक आउटरवियर चुनना चाहिए।

एंकल पर कटने वाले बूट्स

छोटी हाइट की लड़किया ये भी कॉमन गलती करती है। एंकल पर कट वाले बूट्स पैरों को छोटा दिखाते हैं। बेहतर होगा knee-high boots या हिल्स वाले Chelsea boots ट्राई करें।

बहुत लम्बे स्कार्फ को गले में लपेटना

भारी स्कार्फ लुक को भारी दिखाता है। छोटे हाइट की लड़कियों के लिए शॉर्ट वूल स्कार्फ और नीट मफलर बेहतर होता है।

और पढ़ें: Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया

प्रिंट और पैटर्न का गलत चुनाव

बड़े प्रिंट से हाइट और भी छोटी दिखती है। इसलिए विंटर आउटफिट बड़े प्रिंट का मत चुनें। स्मॉल प्रिंट और वर्टिकल पैटर्न का ड्रेस ट्राई करें। ये हाइट को लंबा दिखाता है।

 

 

Monochrome look से बचना

कुछ छोटे हाइट गर्ल बहुत कॉन्ट्रास्टिंग रंग पहन लेती हैं, जिससे बॉडी कट-कट कर छोटी दिखती है। इसलिए बहुत ज्यादा अलग-अलग रंग के कपड़े एक साथ पहनने से बचें। अगर ब्लैक ड्रेस पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि उसके साथ ब्लैक जैकेट और बूट जोड़ें।

इसे भी पढ़ें: देसी लुक ऑन पॉइंट! पहनें प्रियंका चोपड़ा की टाइमलेस फ्लोरल साड़ियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रिंग फिंगर का साइज कैसे मापें? 4 सबसे परफेक्ट ट्रिक्स
क्रिसमस शॉपिंग शुरू? दिल्ली के इन 5 मार्केट्स में करें सस्ते में खरीदारी