कब हुई थी विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत
विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत 2000 में अमेरिकन टर्टल रेस्क्यू (American Tortoise Rescue) संस्था की ओर से गई थी। इसका मकसद लोगों को कछुओं की घटती संख्या, उनके प्राकृतिक आवासों के विनाश और अवैध व्यापार के खिलाफ जागरूक करना है। इस साल World Turtle Day 2025 की थीम Dancing Turtles Rock!, जिसका मकसद है लोगों को कछुओं के संरक्षण के लिए मजेदार और क्रिएटिव तरीके से जागरूक करनाहै।