
फैशन डेस्क: नए साल पर मां के लिए गिफ्ट के तौर पर आप Woven Saree दे सकती हैं। ये एक खूबसूरत और क्लासिक ऑप्शन है। यह साड़ियां पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के लुक में चार चांद लगाती है। यहां देखें 5 Woven Saree Designs, जो हर मां को पसंद आएंगे। इन साड़ियों में से कोई भी डिजाइन चुनें और इस नए साल पर अपनी मां को एक खास और यादगार तोहफा दें। यह गिफ्ट न केवल उन्हें खुश करेगा बल्कि उनकी खूबसूरती में चार चांद भी लगाएगा।
बनारसी साड़ियों का रिच गोल्ड और सिल्वर जरी वर्क इसे बेहद खास बनाता है। इसका पारंपरिक और रॉयल लुक किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट है।इस तरह की साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज और टैंपल ज्वेलरी के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।
Pragya Jaiswal के टाइट Blouse, जरी साड़ी को बना देंगे ब्राइट+ब्यूटीफुल
सिल्क पर की गई जटिल वूवन डिजाइन इसे साउथ इंडियन साड़ियों का राजा बनाती है। इसमें सुनहरे और रंगीन बॉर्डर इसे एलिगेंट लुक देते हैं। स्टाइलिंग टिप्स की बात करें तो ट्रेडिशनल ज्वेलरी और गजरे के साथ इसे मां के लिए और खास बनाएं।
हल्के वजन वाली यह साड़ी, सुंदर वूवन चेक्स और फ्लोरल डिजाइन के साथ आपको मार्केट में मिल जाएगी। यह साड़ी हर मौसम और फंक्शन के लिए परफेक्ट बैठती है। आप इसे पर्ल ज्वेलरी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।
यह बंगाल की खास साड़ी है, जिसमें सूक्ष्म और जटिल डिजाइन वूवन होते हैं। यह साड़ी हल्की होने के साथ-साथ बेहद क्लासी लगती है। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसे सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और बिंदी के साथ स्टाइल कराएंगी तो लुक में चार चांद लग जाएंगे।
गुजरात की यह डबल इकट वूवन साड़ी अपने खूबसूरत ज्यामितीय डिजाइनों के लिए फेमस है। यह साड़ी यूनिक और ट्रेडिशनल दोनों है। इसे कॉन्ट्रास्ट ब्लाउजा और ट्रेडिशनल नेकपीस के साथ ही कैरी करें।
Plain Suit की सूरत बना देंगे 7 Dupatta Design, सादा भी लगेगा Expensive