ट्रेंड में है Zig-Zag Print साड़ी, सहेली की शादी के लिए चुनें 5 शानदार डिजाइन

Published : Nov 14, 2025, 06:25 PM IST
Zig zag pattern saree design for wedding

सार

Latest Zig Zag Pattern Saree Look: शादियों के सीजन में लहंगा, चोली, सीक्वेंस और फ्लोरल प्रिंट से चाहिए यूनिक लुक तो हम लाए हैं जी जैग प्रिंट में साड़ी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जो देगी आपको सहेली शादी में जानदार लुक।

Zig-Zag Print Saree: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन में चाहती हैं कुछ यूनिक और हटके फैशन, तो चुनें जीग-जैग प्रिंट वाली शानदार साड़ी। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं साड़ियों की नई डिजाइन, जहां आपको मिलेगी रेडी टू वियर से लेकर सिल्क बनारसी की लग्जरी कलेक्शन। जीग जैग प्रिंट की ये साड़ियां सोशल मीडिया और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच छाई हुई और पहनने के बाद ग्लैमरस लगती है। तो चलिए देखते हैं जीग जैग पैटर्न साड़ी की कुछ खूबसूरत डिजाइन।

रेडी टू वियर जीग जैग प्रिंट साड़ी

साड़ी पहनने नहीं आता कोई बात नहीं, यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं जीग जैग पैटर्न में रेडी टू वियर साड़ी की मॉडेस्ट डिजाइन। ये साड़ी पहनने में 5 मिनट से भी कम लगेगी और पहनने के बाद सेलेब्स वाली लुक भी मिलेगी। इसे स्टाइलिश और यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ बेल्ट वियर कर सकती हैं, जो इसे देगी ग्लैमरस और फैशनेबल लुक।

बनारसी सिल्क जीग जैग प्रिंट साड़ी

मॉडर्न डिजाइन में ट्रेडिशनल टच चाहिए तो इससे सुंदर कुछ और नहीं। सिल्क फैब्रिक और बनारस डिजाइन के साथ ये जीग जैग प्रिंट साड़ी आपको शादी में देगी ट्रेडिशनल और क्लासी लुक। साड़ी में आपको हैवी से लेकर सिंपल पैटर्न तक कई डिजाइन मिल जाएंगे, जो आपकी खूबसूरती को निखारेंगे ही नहीं बल्कि भीड़ में अलग लुक देगी।

इसे भी पढ़ें- कर्वी बॉडी में करें स्ले, प्लस साइज गर्ल्स चुनें अंशुला कपूर से ड्रेस

सिल्क एंड कॉटन ब्लेंड जीग जैग प्रिंट साड़ी

सिल्क और कॉटन ब्लेंड में साड़ी की यहां कुछ डिजाइन है, जो शादी के सीजन के लिए परफेक्ट है। बहुत से लोग सिंपल, सोबर और बिना वर्क के स्टाइलिश साड़ी की डिमांड करते हैं, उन लोगों के लिए जीग जैग प्रिंट में ये कॉटन और सिल्क ब्लेंड साड़ी की बेहतरीन डिजाइन है।

मोडाल सिल्क जीग जैग प्रिंट साड़ी

मोडाल सिल्क में साड़ी की डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। इसमें अजरक, बांधनी, लहरिया और जीग जैग प्रिंट समेत कई तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी। साड़ी की ये शानदार डिजाइन आपको अजरक प्रिंट के पल्लू के साथ मिलेगी। शादियों के लिए इसमें एंब्रॉयडरी और मिरर का काम भी मिल जाएगा, जो पहनने के बाद आपको सितारों वाली चमक देगी।

इसे भी पढ़ें- 2025 Top Hairdo: हल्दी, संगीत से रिसेप्शन तक, ब्राइड करें साल के 5 मोस्ट ट्रेंडी हेयर स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर