2025 Top 5 Bride Hair Do: वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है और जानना चाहती हैं कि साल की मोस्ट ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल कौन सी है, तो आज हम आपको इस साल की 5 मोस्ट वायरल और ट्रेंडिंग हेयर डू के बारे में बताएंगे, जिसे आप इस शादियों के सीजन में कर सकते हैं।

Bridal Trendy Hairstyles 2025: सर्दियों की शुरुआत के साथ शादियों की शुरुआत हो चुकी है। अगर आपके भी घर में या आपकी या आपके किसी दोस्त की शादी होने वाली है, और आपको हेयरस्टाइल का ABCD नहीं पता, तो हम आपको बताएंगे, इस साल के मोस्ट ट्रेंडी हेयरस्टाइल। इस साल जो हेयरस्टाइल इंटरनेट पर वायरल हुए हैं और जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया या जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। आप इन 5 हेयरस्टाइल को शादियों में जरूर करें और दिखें ट्रेंडी और खूबसूरत।

परांदी हेयरस्टाइल

परांदी लगाने के फैशन एक टाइम पे पंजाबियों में था, पंजाबी महिलाएं अपनी चोटी में परांदी जरूर बांधकर रखती थी, लेकिन उनका ये कल्चर अब ट्रेंड बन गया है। बाल छोटे हो या लंबे आजकल महिलाएं एथनिक लुक के साथ परांदी जरूर लगा रही हैं। मिरर, लटकन, झालर और पोम-पोम समेत कई तरह की हैवी और गुच्छेदार परांदी आजकल ट्रेंड में है, जिसे दुल्हन अपनी हल्दी फंक्शन के लिए ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Gota Patti Hairstyle: बालों को संवारना हुआ आसान, गोटा पट्टी हेयर स्टाइल से बाल दिखेंगे सुपर स्टाइलिश

मिरर लेस बन हेयरस्टाइल

मिरर का ट्रेंड अब सिर्फ लहंगा, सूट, सलवार या साड़ी में ही नहीं हेयरस्टाइल में भी बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस साल दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने मिरर आउटफिट के साथ इस तरह मिरर लेस वाली बन हेयरस्टाइल जरूर करें ये आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगी।

लेस हेयर स्टाइल

लेस हेयर स्टाइल को भी इस साल की वायरल और ट्रेंडी हेयर स्टाइल के लिस्ट में रख ही लेते हैं। लड़कियों के बाल छोटे हो या फिर लंबे बालों में लेस लगाकर हर लड़की एथनिक लुक में इतनी प्यारी लग रही हैं कि क्या ही कहना। लेस को बालों में चोटी के साथ लपेट के नीचे लटकन या फिर बिना लटकन के ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Open Hairstyle Ideas: साड़ी-सूट में खुले बाल दिखेंगे शानदार, एथनिक लुक के साथ करें ये 4 ओपन हेयरस्टाइल

गजरा चोटी हेयर स्टाइल

गजरा लगाने का रिवाज आज भी साउथ इंडिया में है, महिलाएं अपने बालों गजरा को 16 श्रृंगार की तरह सजाती हैं, या यू कहें बिना गजरे के उनके दिन की शुरुआत नहीं होती। गजरा अब साउथ इंडिया तक ही नहीं रहा नॉर्थ इंडियन शादियों में लड़कियों ने हल्दी से लेकर मेन शादी तक गजरा लगाना शुरू कर दिया है और इसे साल का सबसे ट्रेंडी हेयर डू भी बना दिया है।

गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

गोटा पट्टी लेस वाली हेयरस्टाइ का क्या ही कहना, इसकी न सिर्फ साड़ी और सूट ट्रेंड में है, बल्कि गोटा पट्टी लेस में लिपटी ब्रेडेड हेयर हो या फिर बन, दोनों ही बहुत ज्यादा ट्रेंडी है और बालों पर क्या खूब लगती है। लंबे बाल हो या छोटे, बालों को खोलना है या चोटी बनाना है या फिर बन बनाना हो आप गोटा पट्टी लेस को हर तरह के हेयर डू में पेयर कर सकती हैं।