बलेंसियागा मशहूर ब्रॉन्ड है। शौकीन लोग इसके नाम से बखूबी परिचित होंगे। इस कंपनी ने बाजार में पेरिस कलेक्शन के तहत लिमिटेड एडिशन में सौ जोड़ी जूते लॉन्च किए हैं। दो स्टाइलों में लॉन्च इन जूतों की कीमत 38 हजार से शुरू होती है और करीब डेढ़ लाख पर खत्म होती है।
नई दिल्ली। फैशन के नाम पर लोग क्या-क्या नहीं पहनते। आपने ऐसे कपड़े पहने हुए लोगों को देखा होगा, जिसे आप शायद चिथड़ा कहना पसंद करें। जींस के ये कपड़े ऐसे होते हैं, जिसमें दरअसल, कपड़े नाम मात्र के ही होते हैं। ये कपड़े इतनी जगह से फटे होते हैं कि देखने वाला शख्स इसे चिथड़ा कहना पसंद करे। वैसे अभी तक शर्ट और पैंट के ऐसे सेट मिलते थे और कीमत हजारों रुपए की होती थी, मगर अब जो हम आपको आगे बताने जा रहे हैं वह जानने के बाद निश्चित तौर पर दंग रह जाएंगे। खास तौर से इस यूनिक चीज के दाम सुनकर।
बलेंसियागा एक मशहूर ब्रांड है। यह नाम उन लोगों के लिए नया नहीं, जो महंगे ब्रांड के कपड़े पहनने का शौक रखते हैं या फिर पहनते हैं। इस मशहूर लग्जरी ब्रांड ने अजीबो-गरीब जूते बाजार में उतारे हैं और उनकी कीमत भी और भी हैरान करने वाली है। जी हां, बलेंसियागा ने फुली डेस्ट्रायड स्निकर्स बाजार में उतारे हैं और कीमत 38 हजार से शुरू होती है और करीब डेढ़ लाख पर खत्म होती है।
लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने सौ जोड़ी जूते बाजार में उतारे
बलेंसियागा ने पेरिस स्निकर्स कलेक्शन में दो तरह के जूते लॉन्च किए हैं। एक हाई टॉप और दूसरा म्यूल। इन डेस्ट्रायड स्निकर्स का मूल्य 495 डॉलर यानी करीब 38 हजार रुपए से 1850 डॉलर यानी एक लाख 44 हजार रुपए तक है। आप जितना डैमेज शूज लेंगे, उतने की उसके दाम ज्यादा देने होंगे। आपको इस कलेक्शन में बेहद गंदे, फटे हुए, चिथड़े हो चुके जूतों की रेंज मिलेगी। पेरिस कलेक्शन में लिमिटेड एडिशन के तहत कंपनी ने ऐसे 100 जोड़ी जूते बाजार में उतारे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए जूते
इन जूतों को देखकर लगता है कि पुराने हो चुके जूतों को फिर से रीडिजाइन किया गया है। इसमें काले, सफेद या फिर लाल रंग में सफेद रंग के रबर के सोल के साथ पैर की एक मात्र अकेली अंगुली को ढंकने लायक बनाया गया है। इसमें जूता जितना हो सकता है, उतने खराब स्थिति में दिखाय गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन जूतों की रेंज पोस्ट की है। कंपनी के ये नए अनोखे जूते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इनके मजे ले रहे हैं।
मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं
रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा
परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख
OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक