इस कपल को देखकर घूम जाएगा माथा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में बन गए 'एलियन'

एक कपल जिसका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। उन्होंने सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन करवाने और टैटू बनवाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्हें देखकर कहेंगे कि वो इस धरती के है ही नहीं। वो 'एलियन' की तरह लगते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. अलग पहचान बनाने के चक्कर में लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। वो अपने खूबसूरत शरीर को इंक में डूबों देते हैं। पहले जहां टैटू बनवाना काफी बड़ी बात होती थी, वहीं आज यह फैशन का हिस्सा बन गया है। कुछ लोग तो टैटू को लेकर इतने पागल होते हैं कि वो आए दिन सुई और इंक के नीचे ही होते हैं। वो अपने पूरे शरीर में टैटू बनवा लेते हैं। यहां तक की चेहरे को भी नहीं छोड़ते हैं। हम आपको एक ऐसे ही कपल से मिलवाने जा रहे हैं जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।  कपल ने  सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

बॉडी का 98 बार करा चुके हैं मॉडिफिकेशन

Latest Videos

अर्जेंटीना के रहने वाले कपल गैब्रिएला पेराल्टा और विक्टर ह्यूगो पेराल्टा (Gabriela Peralta and Victor Hugo Peralta) ने सबसे अधिक बॉडी मॉडिफिकेशन का रिकॉर्ड बनाया है। कपल को टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन का शौक है। अबतक उन्होंने 98 मॉडिफिकेश कराया है।विक्टर ह्यूगो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि जीवन का आनंद लें, आर्ट को एन्जॉय करें। टैटू आपको अच्छा या बुरा व्यक्ति नहीं बनाता है, यह सिर्फ एक आर्ट हैं। कुछ लोग इसकी सराहना करेंगे और कुछ नहीं।

आंखों में भी टैटू कपल ने बना रखा है

कपल ने अपनी आंखों में भी टैटू बना रखा है। वहीं, शरीर में 50 छेद कराए हुए हैं। 8  माइक्रोडर्मल (microdermal), 14 बॉडी इंप्लांट, 5 डेंटल इंप्लांट, कानों से जुड़ी चार सर्जरी,2 इयर बोल्ट और जीभ को भी नहीं छोड़ा है। देखें वीडियो-

लोग उन्हें देखकर डर जाते हैं

इतने सारे बॉडी मॉडिफिकेशन के बाद वो इस दुनिया के लगते ही नहीं है। ज्यादातर लोग उन्हें देखकर डर जाते हैं। लोग उन्हें 'cherubs from hell' का खिताब दिया है। कपल को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या उनके बारे में सोचते हैं।

बता दें कि मेक्सिको की रहने वाली मारिया को  बॉडी में कुल 49 मॉडिफिकेशन और 99 प्रतिशत हिस्से में टैटू बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।  उन्हें इस लुक के लिए लोग  रियल लाइफ वैम्पायर कहते हैं।

और पढ़ें:

ग्रैजुएट लड़की कब्रिस्तान में करती है जॉब, मिलती है 45000 रुपये सैलरी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

पानी के ओवरडोज ने ली ब्रूस ली की जान, पांच दशक बाद हुए खुलासे से दुनिया हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun