1-2 नहीं इस गांव में पैदा हुए 500 से ज्यादा जुड़वा बच्चे, डॉक्टर भी पता नहीं लगा पाए वजह

भारत में हर राज्य और जगह की अपनी खासियत होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं, जिसे जुड़वा बच्चों का गांव कहा जाता है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा हमशक्ल बच्चे पैदा होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : दुनिया में आए दिन ना जाने कितने बच्चे पैदा होते हैं। जिनमें से कुछ जुड़वा बच्चे भी होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति 1 हजार में से 6 जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। लेकिन आज हम भारत के ऐसे गांव की कहानी आपको बताते हैं जिसे God's Own Twin Village कहा जाता है यानी कि भगवान का बनाया हुआ है ऐसा गांव जहां पर जुड़वा बच्चे ही जन्म लेते हैं। दरअसल, इस गांव में लगभग 2000 परिवार रहते हैं, जिनमें से 550 से ज्यादा लोग तो जुड़वा ही हैं। इतना ही नहीं कुछ परिवार तो ऐसे हैं जहां पर दो से तीन बार जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। तो चलिए आपको बताते भारत में यह गांव कहां स्थित है और कहां पर इतने सारे जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं...

जुड़वा बच्चों का गांव 
केरल के मलप्पुरम जिले का कोडिन्ही गांव भारत का एकमात्र ऐसा गांव है, जहां पर जुड़वा बच्चे पैदा होने का रिकॉर्ड बना है। एक रिपोर्ट के अनुसार केरल इस गांव में प्रति 1000 बच्चों में से 42 जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया में यह औसत 1000 में मात्र 6 का है। अधिकारिक आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साल 2008 के आंकड़ों के मुताबिक यहां पर 280 जुड़वा बच्चे थे और अब यह आंकड़ा 550 से ज्यादा हो गया है। बताया जाता है कि यहां एक स्कूल में 80 जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं।

Latest Videos

हमशकल बच्चों पर हुई रिसर्च 
भारत के इस गांव में दुनिया से 7 गुना ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होने पर कई सारी रिसर्च की गई। भारत, जर्मनी और ब्रिटेन के शोधकर्ताओं की टीम ने लोगों के थूक के सैंपल, उनकी स्किन, उनकी कद काठी पर कई रिसर्च की है, लेकिन अभी भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कुछ सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं हैरानी की बात तो यह है कि यहां इंसानों के अलावा जानवर भी जुड़वा बच्चों को जन्म देते हैं।

क्या है लोगों का मानना 
गांव वालों का कहना है कि जुड़वा बच्चे पैदा होने के मामले 70 साल पहले से शुरू हुए थे। इस गांव का सबसे बुजुर्ग जुड़वा शख्स 66 वर्षीय अब्दुल हमीद और उनकी जुड़वा बहन कुन्ही कदिया है। कहा जाता है कि उन्हीं के बाद से गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होने का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ वैज्ञानिकों ने यह तर्क भी दिया था कि इस गांव के हवा पानी और खानपान में कुछ ऐसा है जिससे यहां जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। लेकिन बाद में इस तर्क को भी खारिज कर दिया गया। आज भी यहां जुड़वा बच्चे पैदा होना एक पहेली ही है।

और पढ़ें: hair care tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है डैंड्रफ की समस्या, इस तरह करें इसे एक ही वॉश में दूर

ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश के दौरान महिला को आया अटैक, इस तरह बाल धुलवाना हो सकता है जानलेवा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!