New Year 2023:होटल में हिडन कैमरा का चलता है 'गेम', पार्टनर के साथ नए साल का जश्न मनाने से पहले ऐसे करें पता

साल 2023 का आगमन होने वाला है। नए साल का जश्न कहां मनाना इसे लेकर अमूमन हर इंसान ने प्लान बना लिया है। जो लोग आउटऑफ टाउन जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं उन्होंने होटल की बुकिंग भी कर ली है। होटल के कमरे में चेकइन करने के बाद सबसे पहले आपको जो काम करना चाहिए वो हिडन कैमरे का पता लगाना होना चाहिए। क्योंकि होटल में ऐसे 'डर्टी काम' बहुत होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. नए साल पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ या फैमिली के साथ आउट ऑफ टाउन जाकर वक्त गुजारने का प्लान कर रहे हैं तो एक चीज जरूर नोट कर लें। होटल के कमरे में चेक इन करते ही सबसे पहला काम हिडन कैमरे को खोजना होना चाहिए। कई होटल में आपके निजी पलों को चुराने के लिए हिडन कैमरा लगाकर रखते हैं। यह एक 'डर्टी बिजनेस' बना हुआ है। खासकर कपल के प्राइवेट पलों को कैद करके ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं या फिर ब्लैकमेल करते हैं। 

होटल के सिलिंग में, टेबल लैंप, मिरर के पीछे, टीवी के पीछे ,दीवार और दरवाजे के पीछे इसे छुपाया जाता है। हिडन कैमरा कई तरह के लाइट या अन्य संकेत देतै हं। तो चलिए बताते हैं कि आप हिडन कैमरे को कैसे डिटेक्ट कर सकते हैं।

Latest Videos

पहला-आप अपने मोबाइल से हिडन कैमरों का पता लगा सकते हैं। आप अपने फोन का फ्रंट कैमरा ऑन करें और इसे टीवी रिमोट कंट्रोल पर इंगित करें। अगर आप रिमोट पर लाल बत्ती देखते हैं तो आपका फोन इन्फ्रारेड का पता लगा सकता है। इसका मतलब यह है कि यह कमरे में छिपे कैमरों पर इन्फ्रारेड रोशनी का पता लगाने में भी सक्षम होगा। इसके बाद कमरे के चारों ओर घूमें और संदिग्ध वस्तुओं का स्कैन करें। यदि आप किसी भी चीज पर लाल बत्ती देखते हैं तो उसके अंदर एक कैमरा है।

दूसरा-कैमरे की फ्लैश लाइट की मदद से भी आप चेक कर सकते हैं। इसके लिए होटल के रूम की लाइट बंद कर दें। बाथरूम में खासकर देखें। फिर कैमरे का फ्लैश ऑन करें और कांच के सामने रख दें। इसके बाद देखें कि कहीं कोई रिफ्लेक्शन हो रहा है या नहीं। अगर रिफ्लेक्शन नहीं होता है तो इसका मतलब है कि उस कांच के पीछे हिडन कैमरा हो सकता है। 

तीसरा-आपको बता दें कि आप रूम में रखी हुई कई तरह के डिवाइस के बारे में मोबाइल एप्लीकेशन से पहचान कर सकते हैं। होटल में चेकइन करने से पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड याद से कर लें और इसके जरिए पता लगाए कि आपके रूम में कोई छुपा हुआ हिडन कैमरा या डिवाइस तो नहीं हैं।

चौथा-एक और अच्छा तरीका है आरएफ डिटेक्टर में निवेश करना। आप इस डिटेक्टर को ऑनलाइन मंगा सकते हैं।डिटेक्टर का उपयोग करने के लिए, किसी भी ब्रोडकास्ट सिग्नल वाले आइटम को अनप्लग करें और कमरे के चारों तरफ घूमें। जब आप कोई सिग्नल उठाते हैं तो आपका डिवाइस बीप करेगा, यहां से आपको आगे की जांच करने के लिए वस्तु को देखना चाहिए।

और पढ़ें:

जापान के 5 स्टार होटल में भी नीचे बैठकर क्यों खाना है लोग, जानें इसके बेहतरीन फायदे

यहां शादी से पहले सेक्स किया तो पड़ेंगे पत्थर और कोड़े, इन 9 देशों में है SEX को लेकर कड़े नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News