1 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, आंखों से बहता रहा खून दिमाग हुआ डैमेज, फिर भी नहीं रुका मां का बॉयफ्रेंड

कहते हैं प्यार में इंसान अंधा हो जाता है, लेकिन ऐसा अंधापन भी किसी काम का, जिसमें आशिक को अपनी प्रेमिका का 1 साल का बच्चा तक नहीं दिखा और उसे ही मौत के घाट उतार दिया।

Deepali Virk | Published : May 23, 2024 3:16 AM IST / Updated: May 23 2024, 08:49 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क: शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे आशिक को देखा है जो अपनी प्रेमिका के बच्चे को ही मौत के घाट उतार दें और एक साल के बच्चे की ऐसी निर्मम हत्या कर दें कि उसे देखकर ही रूह कांप जाए। हाल ही में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला अमेरिका से सामने आया, जहां पर ओहियो में एक व्यक्ति पर अपनी प्रेमिका के एक वर्षीय बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। दरअसल, इस दरिंदे ने एक साल के बच्चे की ऐसी पिटाई लगाई कि उसको हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

यह घटना संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहियो की है, जहां पर 23 वर्षीय मेलिसा पॉवर्स अपने 1 साल के बच्चे करीम कीता के साथ रहती थी। उसका एक बॉयफ्रेंड एडवर्ड मरे हैं, जिसे वह लगभग 3 महीने से डेट कर रही थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 1 मई को जब करीम अपने घर के बाहर खेल रहा था, तो एडवर्ड करीम को अंदर ले गया और उसकी जोर से पिटाई लगाई। उसके बाद उसे बिस्तर पर सुला दिया। जब करीम ने खाना पीना सब छोड़ दिया, तो उसकी मां उसे अस्पताल लेकर गई जहां 5 मई को उसे मृत घोषित कर दिया गया।

1 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक

डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार करीम की मौत भयानक चोटों की वजह से हुई है, जिसके कारण उसे कार्डियक अरेस्ट आया और दिमाग डैमेज हुआ, पसली टूटी, लीवर डैमेज हुआ, आंखों के ऊतकों से खून बाहर आ रहा था और मस्तिष्क में सूजन भी हो गई थी। एक साल बच्चे की ऐसी निर्मम हत्या देख डॉक्टर भी शॉक्ड थे।  

महिला के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमाम जांच पड़ताल के बाद महिला के बॉयफ्रेंड एडवर्ड मरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर हत्या के दो आरोप और हमले का एक आरोप दर्ज है। महिला ने अपने बयान में कहा कि "यह मामला दिल दहला देने वाला और बीमार करने वाला दोनों है। मैं एक मासूम बच्चे को इतनी चोट पहुंचाने की कल्पना भी नहीं कर सकती। यह सोचना वास्तव में परेशान करने वाला है कि ऐसा करने में सक्षम कोई व्यक्ति हमारे बीच में से आ सकता है।"

और पढ़ें- गर्लफ्रेंड का गला घोंट मारा, फिर क्यों ब्वॉयफ्रेंड ने शव को गर्म पानी से नहलाया?

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress