ब्लैक डायरी: सालों पहले स्कूल में मिली थी, एक शाम लूटा बैठी अपना सबकुछ, BF का पर्स खोला तो...

Published : May 05, 2024, 05:55 PM IST
Relationship tips 63 percent of people are more attracted to sex than marriage new research says bsm

सार

मैं एक ऐसे व्यक्ति के साथ अपने जीवन के सबसे शानदार वक्त गुजार रही हूं जिसे मैं अपने स्कूल टाइम में मिली थी। सबकुछ देने के बाद अब जो पता चला है वो मुझे अंदर तक हिला दिया है।

रिलेशनशिप डेस्क. 30 साल की दिव्या (बदला हुआ नाम) एक ऐसे भंवर में फंस गई है जिससे वो चाहकर भी निकलना नहीं चाहती है। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली लड़की उस लड़के से मिली जो उसके स्कूल टाइम में उसके क्लास में पढ़ता था। सालो पहले की छोटी सी दोस्ती इस कदर इंटेंस रिलेशनशिप में बदल जाएगा उसे पता नहीं था। 6 महीने उस लड़के के साथ डेट करने के बाद उसे जो पता चला है उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। आइए जानते हैं दिव्या की पूरी कहानी और रिलेशनशिप एक्सपर्ट की इसपर क्या है राय।

दिव्या बताती है कि 6 महीने पहले वो अचानक अपने एक स्कूल के साथी से मिली। रोहन (बदला हुआ नाम) उसके बगल की ब्लीडिंग में स्थित कंपनी में काम करता है। हम दोनों जब पहली बार मिले तो लंबी बातचीत हुई। बचपन की यादों को पिटारा खुला और पढ़ाई-लिखाई करियर तक बात हुई। इसके बाद हमने नंबर एक्सेंज कर लिया। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद हम मिलते रहें।

धीरे-धीरे उसकी बातें छेड़खानी तक पहुंच गई और कहीं ना कहीं ये मुझे भी अच्छा लगने लगा। एक दिन मैं उसके घर गई । उसका घर काफी बड़ा था। वहां जाकर पता चला कि वो एक बड़े अमीर घर से ताल्लुक रखता है। हालांकि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मैं भी एक अच्छे घर से जुड़ी थीं। शाम के वक्त हम दोनों उसके घर पर अकेले थे। किचन में बात करते करते कब हम दोनों बहक गए पता ही नहीं चला। उस दिन मैंने अपना सबकुछ उसे सौंप दिया। उसके बाद हमारे बीच एक दो बार और सेक्स हुआ। लेकिन होश तब ठिकाने आई जब उसके पर्स में एक लड़की की तस्वीर देखीं, जिसे वो टेबल पर गलती से छोड़ दिया था।

पूछने पर पता चला कि वो उसकी एक्स मोहब्बत है। जिसे वो भूल नहीं पाया है। वो उसकी तस्वीर आज भी पर्स में लेकर घूमता है। ये सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। मैंने पूछा जो हमारे बीच हुआ वो क्या था। तो उसने कहा कि तुम्हारे साथ वक्त गुजराना और बिस्तर पर मिलना अच्छा लगता है। लेकिन प्यार कितना है ये कह नहीं सकता हूं। मैं इस रिश्ते में ऐसे फंस गई हूं कि ना तो उसे गलत ठहरा सकती हूं और ना ही मैं अब कंफर्टेबल हो पा रही हूं। क्यों करूं समझ में नहीं आ रहा है।

एक्सपर्ट की राय- दिव्या आपके और रोहन के बीच जो भी कुछ हुआ वो म्युचुअल था। इसे लेकर गिल्ट महसूस करने की जरूरत नहीं है। हां ये सही है कि रोहन को अपने एक्स के बारे में आपको बता देना चाहिए था। अगर वो नहीं बताए इसके पीछे भी वजह होगी कि वो आपकी दोस्ती खोना नहीं चाहते होंगे। इतने दिन में आप समझ गई होंगी कि उनका नेचर कैसा है। अगर वो अच्छा इंसान है तो फिर उसे थोड़ा टाइम दीजिए, क्योंकि अक्सर टूटे हुए दिल के लोग सहारा के लिए भटकते हैं और जो मिल जाता है उसके साथ वो अपने गम भूला लेते हैं। रोहन से बात कीजिए उनसे बात कीजिए और बताइए कि आप उनसे प्यार करती है और भविष्य उनके साथ देख रही है। अगर रोहन वक्त मांगता है तो उसे दीजिए और आपको लगता है कि वो आपके साथ जीवन नहीं गुजारना चाहता तो बेहतर होगा कि इस रिश्ते को यहीं खत्म करके आप आगे बढ़ जाएं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

मर्द को कब करनी चाहिए दूसरी शादी? तलाक के बाद करें इतना इंतजार

'इन 4 गुण वाली लड़की का रिश्ता ना ठुकराएं, पकड़ तुरंत कर लें शादी'

PREV

Recommended Stories

दूध पिलाई से सगे भाइयों से शादी तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स
प्रेमिका कभी देती है साइलेंट ट्रीटमेंट, तो कभी ब्रेकअप का टेक्स्ट... प्रेमी कैसे बचाएं अपना प्यार?